रंजीत संपादक
रुद्रपुर रविंद्र नगर स्पोर्टस भोले डाक कवर से कांवड़ियों का एक जत्था रविंद्र नगर से गंगाजल लेने हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। उन्होंने काली शिवमंदिर में पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का जयकारा लगाया। समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने गंगाजल लेने गए शिव भक्तों का फूल माला गमछा पहना के स्वागत किया । हरिद्वार की ओर पैदल ही गंगाजल लेने जा रहे शिवभक्त कावड़ियों की सेवा क़ी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की ओर जल लेने जा रहे बोल बम के जयघोष करते श्रद्धालु कावड़ियों की सेवा कर आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई। यह ना केवल आस्था का पर्व है, बल्कि सामाजिक एकजुटता, सेवा और संयम का भी परिचायक है। उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने हेतु की जा रही व्यवस्थाएं अत्यंत सराहनीय हैं। शासन-प्रशासन की मुस्तैदी व सहयोग से संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा व सुविधा मिल रही है।इस पुण्य सेवा में भाग लेकर यह अनुभव हुआ कि जनसेवा ही प्रभु सेवा है। रवींद्र नगर से गंगाजल लेने कांवड़ियों का एक और कांवड़ियों ने जाने से पहले शिवमंदिर पर पूजा अर्चना कर भोलेनाथ के जयकारे लगाए। समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास , अभिमन्यु साना बिट्टू माझी ने ग्रामीणों संग कांवड़ियों पर फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया। कावड़ियों में देव बाला महादेव बाला कमलेश मंडल असित विश्वास अभिमन्यु साना सागर प्रदीप असित रोहित कौशल कमलेश कुणाल सुखदेव समीर रंजीत काली मंदिर के शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।