रंजीत संपादक
रुद्रपुर। श्री सनातन दास गोस्वामी के नेतृत्व में तृतीय श्री अखंड हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ संजय नगर खेड़ा में प्रारंभ हो गया है कलश यात्रा का शुभारंभ भाईचारा एकता मंच की मुख्य संयोजका व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री काजल गंगवार तथा कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया उल्लेखनीय है कि श्री सनातन दास गोस्वामी व आरती वैध द्वारा लंबे समय से धर्म के प्रचार प्रसार के लिए राधा कृष्ण का सत्संग किया जाता है इसी क्रम में हर वर्ष रुद्रपुर में विशाल हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होता है आज हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है जो लगातार तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा ने भी कलश उठाकर कलश यात्रा में शिरकत की कलश यात्रा के मुख्य अतिथि भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार व धर्मगुरु सनातन दास गोस्वामी रहे इस अवसर पर काजल चौहान, शीला चौधरी,उमा सरकार,मोनिका डाली बेबी सिकदर संध्या गायन सीमा शर्मा मीनू राय सहित बसंती मंदिर के पदाधिकारी पत्रकार रंजीत कुमार सहित बस्ती के सैकड़ो लोग मौजूद रहे