रंजीत संपादक
रूद्रपुर। कुर्मी महासभा द्वारा पटेल जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को महिला एवं बुजुर्गों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
कुर्मी महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी कुर्मी महासभा की ओर से पटेल जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी इस बार पटेल जयंती के उपलक्ष्य में आठवां पटेल जयंती समारोह एवं महिला व बुजुर्गों का सम्मान समारोह 29 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे ट्रांजिट कैम्प में आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर कुर्मी महासभा के बजुर्गों एवं महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
केन्द्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इस बार कार्यक्रम को और अधिक भव्य रूप से आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर कुर्मी समाज से जुड़ी समस्याओं पर भी मंथन किया जाएगा और समस्याओं को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।।