Home अन्य उधम सिंह नगर 👉 किच्छा🥺🥺 ओवरलोड वाहन चीनी मिल के दुर्घटना का...

उधम सिंह नगर 👉 किच्छा🥺🥺 ओवरलोड वाहन चीनी मिल के दुर्घटना का शिकार होती आम जनता

39
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 उधम सिंह नगर 👉किच्छा चीनी मिल की लापरवाही से बढ़ा खतरा। ओवरलोड गन्ना ट्रालियां बन सकती हादसों का सबब।
लालकुआं ।
किच्छा चीनी मिल प्रबंधन की लापरवाही किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकती है।चीनी मिल के ग्रामीण क्रय केंद्रों से मिल परिसर तक गन्ना परिवहन करने को उपयोग में ली जा रही ओवरलोड गन्ने से लदी ट्रालियां बेखौफ तरीके से फर्राटा भर रही हैं। गन्ने का भार ट्राली के मानक से कई गुना अधिक होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ने का खतरा हमेशा बना रहता है।
ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि गन्ने की इन ट्रालियों में लोड इतना अधिक होता है कि सड़क पर निकलते ही मायूसी और दहशत दोनों पैदा हो जाती हैं। कई बार मोड़ पर ट्राली के डगमगाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन फिर भी न मिल प्रबंधन सुधर रहा है और न ही प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई कर रहा है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिन ट्रैक्टर–ट्रालियों को सिर्फ कृषि उपयोग के लिए पंजीकृत किया गया है, वे बिना किसी कमर्शियल अनुमति के मोटर ट्रांसपोर्ट का काम कर रही हैं। नियमों की नजर में यह सीधा उल्लंघन है, लेकिन संबंधित विभाग मौन धारण किए बैठा है।
वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते ये ट्रालियां दिन-रात ओवरलोड घूम रही हैं और दुर्घटना की आशंका हर पल बनी रहती है। यदि समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो कोई भी बड़ा हादसा मिल प्रबंधन और प्रशासन दोनों को कठघरे में खड़ा कर सकता है।
स्थानीय लोगों ने मिल प्रबंधन और शासन प्रशासन से इनके ओवरलोडिंग पर तुरंत रोक लगाए जाने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सख्त निर्देश जारी कर अनहोनी से बचाव किए जाने की मांग की है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here