Home अन्य गोला एवं नंधोर नदी से जुड़े व्यवसाईयों की समस्याओं को लेकर👉 इन...

गोला एवं नंधोर नदी से जुड़े व्यवसाईयों की समस्याओं को लेकर👉 इन अधिकारियों से हुई वार्ता

53
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉 हल्दुचौड़ 👉 लालकुआं। गौला एवं नन्दौर नदियों में चलने वाले वाहनों के फिटनेस टैक्स पूर्व की भाँति किये जाने तथा ट्रैक्टर- ट्राली में एक टैक्स एवं फिटनस व बीमा किये जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं खनन व्यवसाईयों ने खनन सचिव ब्रजेश संत एवं निदेशक खनन राजपाल लेघा से भेंट करते हुए अभिलंब आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की जिस पर दोनों अधिकारियों ने जल्द ही उक्त समस्या का समाधान करने का उन्हें आश्वासन दिया है।
देहरादून जाकर सचिव खनन बृजेश संत एवं खनन निदेशक राजपाल लेघा से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी के नेतृत्व में मिले भाजपा नेताओं एवं खनन व्यवसाईयों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि गौला एवं नन्दौर नदियों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस टैक्स पूर्व की भॉति लिये जाने तथा ट्रैक्टर ट्राली में 80 कुन्तल व ट्रक डम्फर में 108 कुन्तल वजन पूर्व की भांति किऐ जाये। साथ ही ट्रैक्टर ट्राली से लिए जा रहे से दोहरे ट्रैक्स को समाप्त करते हुए केवल एक ही का टैक्स लेने, इन वाहनों का वजन 60 से 80 कुंतल करने, वाहनों का फिटनेस टैक्स पूर्व की भाँति लिये जाने तथा ट्रैक्टर ट्राली में 80 कुन्तल व ट्रक डम्फर में 108 कुन्तल वजन किये जाने की मांग की। दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वह अपने स्तर से उनकी मांगों पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए टैक्स कम करने के साथ-साथ खनन कार्य में हो रही विसंगतियों को ठीक करने की ओर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उक्त अधिकारियों से मिलने वाले शिष्टमंडल में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी, भाजपा नेता लाखन सिंह मेहता, लालकुआं गेट अध्यक्ष पंकज दानू, इमलीघाट गेट अध्यक्ष कविन्दर कोरंगा, तारा सिंह नेगी और प्रकाश सिंह दानू मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here