Home अपराध बिंदुखत्ता 👉 डिफेंस एकेडमी कोचिंग क्लास के संचालक द्वारा की गई मासूम...

बिंदुखत्ता 👉 डिफेंस एकेडमी कोचिंग क्लास के संचालक द्वारा की गई मासूम छात्र की पिटाई छात्र बुरी तरीके से जख्मी 👉 घायल छात्र के परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

250
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉लालकुआं। बिन्दुखत्ता निवासी कक्षा 6 के छात्र की जवाहर नगर में सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में तैयारी के लिए डिफेंस एकेडमी कोचिंग क्लास के संचालक द्वारा जबरदस्त पिटाई कर कान क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ पीड़ित छात्र के पिता ने पंतनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए कोचिंग संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बिंदुखत्ता के राजीव नगर प्रथम निवासी विनोद बिष्ट द्वारा पंतनगर थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उनका पुत्र जतिन बिष्ट उम्र 12 वर्ष कक्षा-6 का छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु पिछले एक वर्ष से निरंतर वीजे डिफेन्स एकेडमी कोचिंग क्लास जवाहर नगर जिसके संचालक विकास जोशी हैं में पढ़ने जा रहा है। गत 16 सितंबर को समय लगभग सायं 04:30 बजे जब वह डिफेन्स एकेडमी कोचिंग क्लास जवाहर नगर गया तो वहां कोचिंग सेन्टर में ही किसी बात पर उक्त कोचिंग सेन्टर के संचालक विकास जोशी ने उसके पुत्र जतिन बिष्ट को बुरी तरह से मारा, उसके कान पर 9 थप्पड़ मार दिये, जिससे उसके पुत्र के कान में गंभीर चोट आई है। इसके बाद उसने अपने पुत्र को हल्द्वानी के शोभन सिंह जीना बेस अस्पताल में उपचार करवाया, जहां उसके कान में गंभीर चोट बताई गई है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना के बाद से उनका पुत्र अत्यधिक भयभीत है, उन्होंने आरोप लगाया कि कोचिंग संचालक की पिटाई से उसके बेटे का अंग भंग हो सकता है जिसके चलते वह किसी भी तैयारी से वंचित हो सकता है। पीड़ित ने कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here