अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉 हल्दुचौड़ 👉 लालकुआं एवं आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को देखते हुए लालकुआं एवं बिंदुखत्ता व आसपास के क्षेत्रों में अपना माकड़ दाल फैलाये बैठे तरह-तरह के नाम से स्वचालित हो रहे पैथोलॉजी लैब वाले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं वहीं नियम कानूनो को लेकर शायद ही कोई जानकारी हो इन पैथोलॉजी लैब वालों को वही समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटता हुआ स्वास्थ्य महकमा जो शायद गहरी नींद सोया हुआ है जहां शासन और सरकार ने नियमों के विरुद्ध चल रही पैथोलॉजी लैबों के लिए अनेक नियम बनाए हैं वहीं चौराहे के हर नुक्कड़ पर एक पैथोलॉजी लैब खुल चुकी है जिनका काम अपनी जेबे भरने तक सीमित रह गया है वहीं क्षेत्र के अनेक लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाते हुए पैथोलॉजी लैबो की चलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाया है
सोचनीय प्रश्न यह है कि अभी तक पैथोलॉजी लैबों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं की



















