Home उत्तराखण्ड हल्द्वानी में बरसात के दौरान नहर में गिरी कार सवारों का पुलिस...

हल्द्वानी में बरसात के दौरान नहर में गिरी कार सवारों का पुलिस एवं फायर की टीम ने तत्परता से किया रेस्क्यू…

278
0
Google search engine

अजय अनेजा ब्यूरो चीफ

हल्द्वानी। अस्पताल से डिलीवरी करा कर घर को लौट रहे परिवार की सारी खुशियां एक बरसात में बह गई, इस परिवार ने पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर परिवार के चार सदस्यों को खो दिया है, जिसमें नवजात बच्चा और उसके पिता भी शामिल है, जबकि अभागी मां जिंदा है, उक्त परिवार मूल रूप से किच्छा के बरा क्षेत्र का रहने वाला है, जो कि बच्चा होने पर डिलीवरी कराने डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी आया था, तथा यहां से बच्चों को डिस्चार्ज कराकर वापस घर को लौट रहा था कि यह घटना घटित हो गई। और

फायर ब्रिगेड ऑफिस की नहर में उनकी कार बह गयी, जिसमे चार दिन के नवजात बच्चे समेत 4 लोगों की मौत, एवं 3 घायल हो गए जिनकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

हल्द्वानी में मूसलधार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बह गई, जिसमें 7 लोग सवार थे। इस हादसे में एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान नीतू (34 वर्ष), कमला देवी (51 वर्ष), राकेश (32 वर्ष) और चार दिन के नवजात के रूप में हुई है। घायलों में रामा (27 वर्ष), रमेश (39 वर्ष) और वाहन चालक श्यामलाल (40 वर्ष) शामिल हैं। हल्द्वानी में फायर स्टेशन के पास तेज बारिश में नहर में फंसी कार से लोगों को पुलिस/फायर टीम ने बाहर निकलवाया, लीडिंग फायरमैन राजकुंवर ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक व्यक्ति को नहर में बहने से बचाया

आज दिनांक 25.06.2025 प्रातः फायर स्टेशन के पास एक वाहन तेज बारिश के चलते अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया था जिसमें 07 लोग सवार थे।

 

सीएफओ हल्द्वानी और फायर स्टेशन ऑफिसर हल्द्वानी के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू यूनिट द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें गाड़ी नंबर UK 06 AX 8728 जो नहर में पलट गई थी तेज बहाव होने के कारण 01 व्यक्ति गाड़ी से नहर में बह गया था। आगे की ओर नहर कवरिंग होने के कारण एलएफएम राजकुँवर सिंह राणा द्वारा साहस का परिचय देते हुए लगभग 50 मीटर आगे नहर के अंदर जाकर उक्त व्यक्ति को अपने साथ लेकर चैंबर को पकड़ लिया था रेस्क्यू टीम द्वारा चैंबर को तोड़कर रस्सी की सहायता से लीडिंग फायरमैन राजकुंवर राणा और उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला गया। जो व्यक्ति कार में फसें थे उनको क्रेन की सहायता से कार मै रस्सी बांध कर गाड़ी को बाहर निकाला गया, रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से कार में फंसे 06 लोगों को बाहर निकालते हुए तत्काल घायलो को उपचार हेतु भेजा गया। रेस्क्यू के दौरान एलएफएम राजकुंवर राणा को उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। मौके पर स्थानीय पुलिस की टीमें, पेट्रोल वाहन में तैनात कर्मियों द्वारा भी हर संभव सहायता की गई।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here