Home अपराध नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में चलाया सत्यापन अभियान 33 लोगों के विरुद्ध...

नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में चलाया सत्यापन अभियान 33 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई

216
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 हल्द्वानी 👉

 

नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए जाने तथा संदिग्धों अथवा सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशानुसार आज दिनांक *02.08.2025* को *श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी* के मार्गदर्शन तथा *श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुँआ एवं श्री सुमित पाण्डे सीओ रामनगर* के पर्यवेक्षण में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, श्री सुशील जोशी प्रभारी थाना बनभूलपुरा, श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी एवं श्री राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस की अलग–अलग टीमों द्वारा थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान थाना बनभूलपुरा के सम्पूर्ण क्षेत्र को 03 सैक्टरों में विभाजित किया गया। अभियान में थाना बनभूलपुरा के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों, पुलिस कार्यालय से उपलब्ध अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पीएसी/आईआरबी व समेत अन्य विभाग क्रमशः राजस्व विभाग से तहसीलदार हल्द्वानी श्रीमती मनीषा बिष्ट, विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियन्ता अरुण गिरी, जल संस्थान से कनिष्ठ अभियन्ता विजय नैनवाल व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग से पूर्ति निरीक्षक राहुल सिंह डांगी, अरुण खुल्बे, सुबोध त्रिपाठी के साथ संयुक्त रुप से सत्यापन अभियान चलाया गया।

सत्यापन अभियान में *लगभग 1100 व्यक्तियों के सत्यापन* किये गये। लगभग *1400 व्यक्तियों से पूछताछ/ सत्यापन कार्यवाही* के दौरान *किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 06 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पु०अधि० के अन्तर्गत कार्यवाही* की गई जिसमें *03 चालान संयोजन शुल्क रु0 15000 जुर्माना तथा 03 कोर्ट के चालान* किए गए साथ ही *अनियमित्ता पाये जाने पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत 27 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर संयोजन शुल्क 6750 रु0 जुर्माना* किया गया। अभियान में *(कुल 33 चालान संयोजन शुल्क रु0 21750)* जुर्माना वसूला गया

सत्यापन कार्यवाही में ही वाहन चैकिंग के दौरान MV ACT के अन्तर्गत 01 वाहन को सीज किया गया ।

सत्यापन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में किरायेदार के रुप में निवास कर रहे बाहरी लोगों एवं सम्बन्धित मकान मालिकों को भी किरायेदारों का अतिशीघ्र सत्यापन कर विवरण थाने में उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी। सत्यापन अभियान निरंतर जारी रहेगी, आम नागरिकों से भी सत्यापन अभियान में सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गयी।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here