रंजीत संपादक
सहयोग प्रभा द्वारा आज कलीनगर में के .पी गंगवार एवं प्रियंका सरकार के साथ 15 अगस्त बहुत धूमधाम से मनाया गया संस्था अध्यक्ष मीनाक्षी सनवाल तथा उनके सदस्यों द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था सहयोग प्रभा ने काली नगर से पांच बच्चे और दिनेशपुर से पांच बच्चों को १२ तक की शिक्षा के लिए गोद लिया है। संस्था अध्यक्ष मीनाक्षी सनवाल जी और संस्था सदस्य निशा बंगा जी और अलीश अग्रवाल जी मानस अग्रवाल जी विपिन जोशी जी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी संस्था सभी गरीब बच्चों को जो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं करवा पा रहे हैं उनको संस्था द्वारा सहायता देकर शिक्षित करेंगे और जो अन्य किसी योग्यता में निपुण होंगे उनको भी आगे बढ़ाने में सहायता देंगी
सहयोग प्रभा अध्यक्ष मीनाक्षी सनवाल तथा उनकी टीम द्वारा ध्वजा रोहण कर बच्चों को स्कूल बैग्स किताबें और मिठाई देकर १५ अगस्त मनाया गया।
संस्था सहयोगी _ बृजेश त्यागी, मनोज सचदेवा, योगेश लाम्बा, संजय मेहरा, संजय जैन, दामोदर कुमार, ज्योति शर्मा, गुरुनाथ सूतार अन्य