रंजीत संपादक
मुकदमा वादिनी सोनाली पत्नी श्री नन्हे लाल निवासी पोस्ट ऑफिस वाली गली ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर के पुत्र राजू को संजय सागर उर्फ़ बौबी पुत्र श्री भगवानदास निवासी शमसान रोड चामुंडा मंदिर के पास थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर द्वारा दिनाँक 03.03.25 को जान से मारने की नियत से चाकू से पेट में वार कर घायल कर देने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में FIR NO -70-2025 धारा 109 BNS बनाम संजय सागर पंजीकृत किया गया | वर्तमान में वांछितो/वारण्टीयों व ईनामी अपराधियों व अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध /श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के तथा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप के निकट नेतृत्व में दिनांक-04.03.2025 को ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा लेक पैराड़ाइज किच्छा बाई पास रोड ट्रांजिट कैंप से अभियुक्त संजय सागर उर्फ़ बौबी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध चाकू बरामद होने पर अभियोग में धारा 4/25 आर्म्स act की बढ़ोतरी की गई | अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |
*गिरफ्तार अभियुक्त*- संजय सागर उर्फ़ बौबी पुत्र श्री भगवानदास निवासी शमसान रोड चामुंडा मंदिर के पास थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम केवल नगर थाना मिलक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्र्द पाण्डेय थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर उ0नि0 महेश कांडपाल थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर ।
कानि जगमोहन गौड़ थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंहनगर ।