Home उत्तराखण्ड रुद्रपुर: दुर्गा पूजा पंडाल से गूंजा बंगाली समाज का आंदोलनकारी स्वर

रुद्रपुर: दुर्गा पूजा पंडाल से गूंजा बंगाली समाज का आंदोलनकारी स्वर

84
0
Google search engine

रंजीत संपादक

खानपुर नं. 1 में आयोजित श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर बंगाली समाज के युवा क्रांतिकारी नेता सुब्रत विश्वास ने अतिथि के रूप में भागीदारी की और मंच से एक बार फिर समाज के अधिकारों की आवाज़ बुलंद की।

उन्होंने कहा कि –

“पचास वर्षों से बंगाली समाज को नेताओं ने सिर्फ़ वादों के नाम पर ठगा है। रुद्रपुर विधानसभा में अनेक विधायक बंगाली समाज के वोट से सत्ता में पहुँचे, लेकिन समाज के लिए वास्तविक कार्य किसी ने नहीं किया।”

सुब्रत विश्वास ने याद दिलाया कि 2017 में उनके नेतृत्व में हुए संघर्ष के बाद ही सरकार ने बंगाली जाति प्रमाण पत्र से ‘पूर्वी पाकिस्तान’ जैसा आपत्तिजनक शब्द हटाया। यह फैसला भी सरकार ने सिर्फ़ बंगाली समाज का वोट खिसकने के डर से लिया था।

उन्होंने सवाल उठाया कि विधायक निधि से आने वाले विकास के पैसों में बंगाली समाज का हिस्सा कहाँ है? और चेतावनी देते हुए कहा –

“अब समय आ गया है नेताओं से हिसाब माँगने का। अगर हक़ नहीं देंगे तो जनता को चाहिए कि ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो।”

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भास्कर मंडल, एडवोकेट संजय, सिंगर दीपांकर विश्वास, पूर्व बीडीसी कौशल विश्वास समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

पूजा समिति द्वारा किए गए भव्य स्वागत पर समाजसेवी सुब्रत विश्वास ने आयोजन समिति व समस्त समाज को दिल से शुभकामनाएँ दीं।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here