रंजीत संपादक
रुद्रपुर मे 76वां गणतन्त्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन में आयोजित हुआ। मा0 कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि पुलिस लाइन पहुॅचकर ध्वजारोहण किया व पुलिस परेड की सलामी ली। परेड में नागरिक पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, अग्निशमन, पीआरडी, एनसीसी के साथ ही विभिन्न विभाग की झाकियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने 76वां गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया ताकि हम एक आजाद देश में सांस ले सकें। उन्होंने कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद जरूर हुआ था लेकिन हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागु हुआ था, इस दिन भारत पूर्ण गणतंत्र बना था।उन्होंने कहा कि इस दिन भारत को अपना संविधान व कानून मिला। उन्होंने कहा कि यह भारत का संविधान ही है जो भारत के नागरिकों को एक सूत्र में बांधे रखता है, हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब का कल्याण सरकार की प्रथमिकता है। उन्होने कहा प्रत्येक देशवासी को सशक्त आत्मनिर्भर बनाना भी प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देश व प्रदेश हर क्षेत्र में विकास की गाथा लिख रहा है। उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना में 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभान्वित किया गया है। भारत विश्व की अर्थ व्यवस्था में चौथे पायदान पर है। आज भारत खाद्द्यान में अत्मनिर्भर होने के साथ ही निर्यात भी कर हरा है। उन्होने कहा कल का दिन एतिहासिक दिन होगा क्योकि सरकार द्वारा कल से समान नागरिक संहिता लागू करने जा रही है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड वीर सैनिकों की भूमि व देवभूमि है। प्रदेश के वीर सैनिको ने देश के लिए अपना सर्वोच्च दिया है, शहीद सैनिको के सम्मान में देहरादून में विशाल सैनिक धाम बनाया गया है। उन्होने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर श्री जोशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजनो बूथा देवी, विजयनाथ राय, शान्ति देवी, आनंदमणि रतूड़ी, अमरजीत सिंह, अफजल परवेज, जितेश राय, इन्द्रजीत सिंह, चन्द्रा सिंह, रमा सिंह, उमा सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही 8 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ठ सेवा पदक, 25 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, जिला प्रशासन के 30 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, ग्राम्य, शिक्षा विभाग, आपदा विभाग, नगर निगम आदि द्वारा मनमोहक झांकी निकाली गई। इस दौरान सूचना विभाग के पंजीकृत दल तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणीकान्त मिश्रा द्वारा झाकी में प्रथम स्थान पर रहे आपदा प्रबंधन विभाग, द्वितीय नगर निगम व तृतीय स्थान पर ग्राम्य विकास विभाग व परेड में प्रथम स्थान रहे होमगार्ड, द्वितीय स्थान पर 31वीं बटालियन पीएसी व तृतीय स्थान रहे नागरिक पुलिस को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनोज शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी आरडी मठपाल, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।