रंजीत संपादक
जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा ट्रांजिट कैम्प पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.01.2025 को देर शाम ट्रांजिट कैम्प ठाकुर नगर बेगन फील्ड के पास वाहन चैकिंग के दौरान विजय दास पुत्र नंद गोपाल दास निवासी ठाकुर नगर वार्ड नंबर-8 बेगन फ़ील्ड के पास थाना ट्रांजिट कैम्प उम्र-32 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 70.67ग्राम smack बरामद हुई. अभियुक्त के कब्जे से smack बरामद होने पर उसे धारा 8/21/60 NDPS ACT के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प में FIR NO- 19/2025 धारा 8/21/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया. *अभियुक्त से बरामद smack के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त बरामद smack बहेडी के एक व्यक्ति से लेना बताया उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विजय दास पुत्र नंद गोपाल दास निवासी ठाकुर नगर वार्ड नंबर-8 बेगन फ़ील्ड के पास थाना ट्रांजिट कैम्प उधम सिंह नगर उम्र-32 वर्ष