Home अपराध आखिर कौन है जो विदेश भेजने के नाम से इतनी ठगी कर...

आखिर कौन है जो विदेश भेजने के नाम से इतनी ठगी कर रहे हैं जानिए 

354
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

रुद्रपुर। खेड़ा निवासी एक व्यक्ति से रामपुर उत्तर प्रदेश का आईडिया कॉलोनी निवासी चार लोगों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसने चारों लोगों से पैसा वापस मंगा जिस पर चारों ने मिलकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित ने कोतवाली रुद्रपुर व अन्य पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस को सौंप गए शिकायती पत्र में खेड़ा रुद्रपुर निवासी किशन गंगवार पुत्र सत्य प्रकाश गंगवार ने बताया कि बीरवल मौर्या पुत्र मनीराम व उसके पुत्र अरविन्द मौर्या निवासी ग्राम पनबड़िया थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को कई वर्षों से भली भांति जानता है इन दोनों पिता पुत्र द्वारा मुझे फरीद सिंह निवासी हाफ़िज़गंज थाना हाफ़िज़गंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश एवं लालपुर आइडिया कालोनी निवासी बलविंदर सिंह संधू से मिलबाया!बलविंदर सिंह संधू व फरीद सिंह द्वारा मुझे विदेश में जॉब दिलवाने की गारन्टी लेते हुए प्रलोभन देते हुए बलविंदर संधू द्वारा यह कहा गया कि मेरी कोई एजेंसी तो नहीं है लेकिन मेरे कनाडा में बहुत अच्छे सम्बन्ध हैं, और मैं पूर्व में कई लोगों को भारत से कनाडा भेज चुका हूँ । प्रलोभन देते हुए पासपोर्ट की फ़ोटो कॉपी की मांग की गई , इसके बाद फरीद सिंह व बलविन्दर सिंह संधू द्वारा मुझ से कहा आप 1500000/- लाख रूपये खर्च कर लो तो मै आपको कनाडा भेज दूंगा व दो लाख रूपये महीने तक इनकम की नौकरी भी लगबा दूंगा, और 800000/- लाख रूपये पहले देने को कहा और बाकी पैसे काम होने के बाद देने की शर्त बताई, जिस पर प्रार्थी ने इन लोगों के बहकाबे में आकर, उक्त लोगों पर भरोसा कर दिनांक 26/07/2021 को अपने दोस्त विपिन कुमार से 500000/- लाख रूपये उधार लेकर और अपने पासपोर्ट जिसका न. P 8608677 की फोटो कॉपी सहित बलविंदर सिंह संधू पुत्र अनूप सिंह, हाफ़िज़गंज बरेली निवासी फरीद सिंह व अरविन्द मौर्या एवं बीरबल मौर्या को अपने दुकान किशन मेडिकल एजेंसी खेड़ा बार्ड no 19 रुद्रपुर मे विपिन कुमार,अपने पिता जी श्री सत्य प्रकाश अपने दुकान में काम करने बाले कर्मचारी कौशल व विकास के सामने दिये थे, एवं 300000/- तीन लाख रूपये अपने फोन से बिभिन्न तारीखो में उक्त लोगों के बैंक खातों मे ट्रांसफर किये, जिसमे फरीद सिंह ने, बरेली निवासी पुत्तू लाल नाम के खाते मे भी और 25000 हजार रूपये ट्रांसफर कराये थे।उक्त लोग आजकल करते रहतें हैं, और न ही आज तक मेरा काम कराया और न ही मुझे मेरे पैसे बापस किये । उक्त लोगों में बलविंदर सिंह संधू व फरीद सिंह द्वारा अब कुछ दिन से मेरा फोन कॉल भी रिसीव नहीं किया जा रहा है , व वर्तमान में मेरा न0 रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिया है, जिससे मैं प्रार्थी सम्पर्क करने में असमर्थ हूँ । दिनांक -31/03/2024 को बीरवल मौर्या और उसके पुत्र अरविन्द मौर्या का मुझे फोन आया और मुझसे कहा किशन तुम बलविंदर सिंह संधू के घर आ जाओ हम और फरीद सिंह सब लोग आ रहे हैं, आज आपको पैसे बापस मिल जायेंगे कुछ देर बाद बीरवल मौर्या का फोन आया और बोला “हम आ गये तुम भी आ जाओ” , इनकी बात पर भरोसा कर मै बलविंदर सिंह संधू के घर पहुंच गया फरीद सिंह को मैंने फोन किया तो उनका no बंद आ रहा था, बलविंदर संधू, अरविन्द मौर्या और बीरवल मौर्या मुझे कालोनी के पार्क में ले गये बोले यहाँ बात करते हैं ज़ब मैंने इन लोगों से मेरे पैसे मांगे तो कहने लगे तू हमें जानता नहीं है, हमारी पहचान प्रशासन के उच्च आला अधिकारियों, पुलिस और नेताओं से है, तू हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकता है, और जो तुझे करना है कर ले । इसके बाद बलविंदर सिंह संधू कहने लगा मेरा लड़का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बड़े चैनल (न्यूज़ चैनल) दिल्ली में पत्रकार हैं , बड़े नेताओं के साथ रहता हैं और बलविंदर कहने लगा मेरे घर अजय भट्ट जी का आना जाना हैं और कहने लगा ज्यादा बोलेगा या पुलिस में हम लोगों की शिकायत करेगा तो तुझे हम जान से तो नहीं मरेंगे लेकिन हाथ पैर ऐसे तुड़बाएंगे की सालों बिस्तर पर पड़ा रहेगा और नहीं तो ऊपर से एक फोन कराऊंगा झूठे केस में फसाकर जेल भेजनें की धमकी देते हुए गालिया देने लगे , जिसके डर से मौका पाते ही मुझ प्रार्थी द्वारा तुरंत पुलिस हेल्पलाइन no 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी और मै घर बापस आ गया।उक्त लोगो की नियत धोखाधड़ी से मुझे प्रार्थी के पैसों को हड़पने की है व मुझे डर है की ये लोग मेरे साथ पैसे न देने की नियत रखते हुए मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं,मुझ प्रार्थी के बीरबल मौर्या पुत्र मनीराम, अरविन्द मौर्या पुत्र बीरबल मौर्या निवासी ग्राम पनवड़िया थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, फरीद सिंह निवासी हाफीजगंज थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी, व बलविंदर सिंह संधू पुत्र अनूप सिंह निवासी आइडिया कालोनी मकान no 32 थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर ने मुझसे जाल साजी/ठगी कर सुनियोजित तरिके उक्त 08 लाख रूपये धोखाधड़ी से प्राप्त कर हड़प लिये हैँ और अब मुझे जान से मारने व झूठे केस में फसाकर जेल भेजनें की धमकी दे रहे हैँ अता महोदय से प्रार्थना है बीरबल मौर्या पुत्र मनीराम, अरविन्द मौर्या पुत्र बीरबल मौर्या निवासी ग्राम पनवड़िया थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, फरीद सिंह निवासी हाफीजगंज थाना हाफिजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी, व बलविंदर सिंह संधू पुत्र अनूप सिंह निवासी आइडिया कालोनी मकान no 32 थाना किच्छा जिला ऊधम सिंह नगर के बिरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here