Home उत्तराखण्ड भूरारानी में भाजपाईयों व आम जनता ने सुनी मन की बात

भूरारानी में भाजपाईयों व आम जनता ने सुनी मन की बात

259
0
Google search engine

 

रंजीत संपादक

रूद्रपुर) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुनने के लिए समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता में काफी उत्साह देखा गया। यहां भूरारानी वार्ड 32 के बूथ संख्या 161 में मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष बल्देव छाबड़ा के आवास पर भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों ने काफी तल्लीनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना।श्री मोदी ने इस दौरान कई लोगों से बातचीत भी की। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा मन की बात के माध्यम से देश वासियों का मार्ग दर्शन किया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई देशों में भी सुर्खियां बनकर चर्चा में रहा है। श्री चुघ ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र संघ में भी प्रसारित किया जा रहा है। जिससे यह प्रदर्शित होता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संपूर्ण विश्व में सम्मान किया जाता है साथ ही उनके विचारों को भी काफी महत्व दिया जाता है। श्री चुघ ने कहा कि श्री मोदी ने समाज के हर आयु वर्ग के लोगों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार कर रहे लोगों, व्यवसाइयों, उद्योगपतियों, विद्यार्थियों, समाजसेवीयों आदि का भी सदैव बेहतर मार्ग दर्शन कर उन्हें सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताए। उन्होंने कहा श्री मोदी के विचारों को सुनने के पश्चात हमारा दायित्व बनता है कि इन विचारों पर मंथन कर इनका अनुसरण करें। इस मौके पर केसरदास पाहवा, चंद्र प्रकाश चुघ, नमन चुघ, चंद्रप्रकाश गांधी, योगेश ग्रोवर, राहुल सागर, दीपक राणा, डा. एस बी मलिक, सुभाष हाजरा, मुस्कान,कपिल कालड़ा, मनोज गांधी, मनोज अरोरा, विजय सागर, प्रेम बल्लभ त्रिपाठी, उमेश कुमार सिंह, राजाराम यादव, सुरेंद्र बेलवाल, चौधरी भगवान सिंह, जामवंत सिंह, भूषण छाबड़ा, सोनी त्रिपाठी, नारायणी त्रिपाठी ,तारा दत्त जोशी, मंजुला मिश्रा, कमला खाती, चंपा भाकुनी, भावना नेगी, रजनी वर्मा, पुष्पा रावत, पदमा बगड़वाल, लीलाधर आदि मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here