Home उत्तरप्रदेश कांग्रेस को लगा एक और झटका,खटोला ग्राम प्रधान अपने समर्थकों सग भाजपा...

कांग्रेस को लगा एक और झटका,खटोला ग्राम प्रधान अपने समर्थकों सग भाजपा में शामिल, 

181
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक 

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही लगातार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं अन्य दलों के लोग, इसी क्रम में रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के खटोला गांव में विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में बड़ी संख्या में मुकेश राणा सहित उनके समर्थक कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने भाजपा का पटका पहनकर उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया, इस दोरान विधायक शिव अरोरा ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व व प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राज्य हित मे लिये गये कल्याणकारी निर्णयों से प्रभावित होकर दिनों दिन भाजपा परिवार का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है उसकी का परिणाम है कि ग्राम प्रधान मुकेश राणा ओर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भाजपा का दमन थामा है हम इनका भाजपा परिवार में स्वागत करते है और यह आशा व्यक्त करते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में खटोला गांव से भाजपा की जीत को एकतरफा सुनिश्चित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के हित मे कार्य करेगे ओर निश्चित रूप से पूरे देश मे नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है जो दर्शाता है कि तीसरी बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने जा रही है। सदस्यता ग्रहण करने वालो में तपस वैध अखिल मण्डल, दिवास ढाली, मोहन विश्वास, रमेश्वर वैध, नन्दू पारीक, विशाल सरकार, बाबू सरदार, शिवपद मण्डल, सूरज रॉय, मोहन सिंह, देवास साना, निमाई शिकारी, विनय वैध, सदाकद रॉय, प्रदीप विश्वास, सूरज विश्वास, तापस वैध, सुरेश मंडल, विशाल हलदार, विमल मिस्त्री, सपन, राकेश घोष,उत्तम आदि लोग शामिल रहे।

इस दौरान लोकसभा सयोंजक विवेक सक्सेना, जिला महामंत्री अमित नारग, शालनी बोरा खड़क सिंह कार्की,मण्डल अध्यक्ष हरीश भट्ट, जगदीश विश्वास, राजेश तिवारी, कुलदीप फौजी, राजीव शुक्ला, नंदु मलिक, कार्तिक हलदार, शिवपद मण्डल व अन्य लोग मौजूद रहे

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here