रंजीत सम्पदक
उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा देर रात्रि संजय नगर खेड़ा पहुंची, जहां उन्होंने आयोजित पूजा में प्रतिभाग किया l इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा और जेपीएस कलर लैब के एमडी जगदीश टंडन ने फीता काटकर पूजा का उद्घाटन किया l बाद में यहां पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से हमारे संस्कार, संस्कृति, और सभ्यता को बल और गति मिलती है, उन्होंने सभी को अष्टमी और नवमी की शुभकामनाएं भी दी l इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,ममता शर्मा, पूर्व पालिका सभासद विकास मलिक, रणजीत तिवारी, आनंद शर्मा,कमेटी अध्यक्ष बलाई मंडल, सतनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l