Home उत्तराखण्ड  प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने चन्दनराम दास को संघर्षशील जननेता बताते हुए...

 प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने चन्दनराम दास को संघर्षशील जननेता बताते हुए उनके निधनं पर गहरा दुःख जताया

174
0
Google search engine

रंजीत संपादक
रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व बागेश्वर विधानसभा से सब लंबे समय से विधायक चंदन राम दास के आकस्मिक निधन से जहां प्रदेश भर में गहरा शोक हुआ है, राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन के राजयकीय शोक का ऐलान किया , वही भारतीय जनता पार्टी ने सभी जिला मुख्यालय व मण्डलो में श्रद्धांजलि कार्यक्रम किये, जिसमे उधम सिंह नगर में भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा में आयोजित हुए श्रद्धांजलि सभा मे केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट व जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिवंगत केबिनेट मंत्री चंदनराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा मे रक्षा पर्यटन राज्य मंत्री ने सभा मे अपने विचार रखते हुए कहा कि चन्दनराम दास एक जमीनी नेता के रूप में उत्तराखंड में जाने जाते थे गांव गरीब की आवाज को सदैव प्रमुखता से उठाने वाले ओर अपने कार्य के प्रति सजग ईमानदार सदैव कर्मयोगी के रूप में उन्होंने अस्वास्थ्य होते हुए भी लगातार प्रदेश की सेवा की , ऐसी महान सख्शियत का हमारे बीच से अचानक जाना बहुत बडी क्षति है उसकी भरपाई कोई नही कर सकता। अजय भट्ट ने इस दुख की घड़ी में अपनी सवेदना उनके परिवार और उनके चाहने वाले के प्रति व्यक्त की ईश्वर इस कष्ट को सहने की हिम्मत दे।

वही श्रद्धांजलि सभा मे जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने भी चन्दनराम दास के के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया , उन्होंने कहा केबिनेट में मेरे सहयोगी ओर मिलनसार सरल स्वभाव उनकी पहचान थी, उनका इस प्रकार चले जाना कष्ट का विषय है, उन्होंने बागेश्वर की जनता की लंबे समय तक सेवा की ओर प्रदेश की जनता की एक अच्छे केबिनेट मंत्री के रूप में सेवा की , बीमारी के जूझने के बाद भी उन्होंने अपने कार्य को प्राथमिकता दी और प्रदेश हित मे लगातार कार्य करते रहे , उनका निधन मेरे लिये भी व्यक्ति छति है जोशी ने उनके निधन पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही इस दौरान मौजूद कार्यकताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मेयर रामपाल, विवेक सक्सेना, उत्तम दत्ता, सुरेश परिहार, जिला महामंत्री अमित नारग, मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, राजेश तिवारी, के के दास, गजेंद्र प्रजापति, विनय बत्रा, धीरेंद्र मिश्रा, ललित मिगलानी, योगेश वर्मा, राजीव चौधरी, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, राजेश जग्गा, राधेश शर्मा, सोनू अनेजा, नरेश उप्रेती, राजेन्द्र श्रीधर, मुकेश वशिष्ठ, डी एन यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here