Home उत्तराखण्ड प्रशासन व व्यापारियों की बैठक में व्यापिरियो के पुर्नवास के लिये शिवनगर...

प्रशासन व व्यापारियों की बैठक में व्यापिरियो के पुर्नवास के लिये शिवनगर स्थित रिक्त भूखण्ड पर बनी सहमति

222
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रूद्रपुर। विगत दिनों अतिक्रमण की जद मे मार्किट ओर समोसा मार्किट व्यापारियों ने आज विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में पुनर्वास हेतु गठित 11 सदस्य व्यापारियों की कमेटी व प्रशासन की तीन सदस्य टीम की बैठक हुई। हालकि इससे पूर्व भी कई बैठको का दौर चला, आज विधायक शिव आरोरा की मौजूदगी में व्यापारियों द्वारा चयनित 7 स्थानों में से आखिरी में शिवनगर क्षेत्र में झील के सामने पड़े रिक्त भूखण्ड को लेकर सहमति बनी , जिसको बैठक के दौरान प्रशासन के अधिकारियों के बीच उक्त स्थान पर पुनर्वास के विषय को रखा गया। जिसपर विधायक शिव अरोरा बोले कि काफी विचार विमर्श के बाद उक्त भूमि पर सहमति बनी है जिसके लिये विधायक ने ओसी एसडीएम प्रत्युष सिंह को उसके प्रस्ताव बनाकर आगे बढ़ने हेतु कहा। वही विधायक शिव अरोरा बोले आगामी 12 मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रपुर आना है वही विधायक शिव अरोरा व्यापारियों के साथ उक्त चयनित भूमि पर पुनर्वास की कार्यवाही को आगे बढ़ने के लिये मुख्यमंत्री के समक्ष इस अति महत्वपूर्ण विषय को रखेगे, विधायक शिव अरोड़ा ने उम्मीद जताई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसके आदेश करने के पश्चात इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया आगे बढ़ जायेगी वही जल्द ही इस भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ते ही यह पुनर्वास के तहत व्यापारियों को बसाने का रास्ता साफ होगा। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से धामी सरकार व्यापारियो के साथ है और इस पहल के सार्थक परिणाम निकलने की पूरी उम्मीद हैं। इस दौरान बैठक में एसडीएम प्रत्युष सिंह, प्राधिकरण सचिव नबियाल,सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, इंजीनियर विजय माथुर, तहसील नीता डागर, पटवारी जंगपांगी, महेन्द्र बिष्ट, शरीक अली, व्यपार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, आशु ग्रोवर, मनोज मदान, मुकेश कुमार, विनोद ठुकराल, शेलेन्द्र ग्रोवर,सोनू अनेजा, इंद्रजीत सिंह, बलदेव ग्रोवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here