रंजीत सम्पदक
रुद्रपुर। तराई क्षेत्र की विगत 25 वर्षों की मांग पूरी होने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर मिष्ठान वितरित कर भाजपा कार्यकर्ताओं संग खुशी जहीर की। आपको बता दे उधम सिंह नगर जिसको मिनी पंजाब की संज्ञा दी जाती है और यह से अमृतसर दरबार साहिब के लिये कोई सीधी ट्रेन नही थी जिसकी मांग लंबे अरसे से होती आ रही है , वही विधायक शिव अरोरा ने भी इसके लिये जिला अध्यक्ष के समय से अनेको बार सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग उठायी थी और मौजूदा सांसद अजय भट्ट को भी इसकी लिखित पत्र देकर आग्रह किया था , ओर हाल ही में रुद्रपुर में सिख सम्मेलन में मंच से मुख्यमंत्री के समक्ष उक्त विषय को रखा था जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर में सिंह धामी ने भी अश्वस्त किया था कि उन्होंने अमृतसर ट्रेन सेवा शुरू कराने के लिये केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की थी और उमीद जताई थी जल्दी यह मांग को पूरा किया जायेगा , ओर इस गम्भीर विषय को केंद्रीय रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी संसद सत्र के शून्य काल मे अमृतसर रेल सेवा शुरू करने का विषय उठाया था और जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय रेल मंत्री ने हाल ही में लालकुआं से अमृतसर ट्रेन सेवा शुरू करने लिये आदेश जारी कर दिया है ।।।
वही विधायक शिव अरोरा ने इस महत्वपूर्ण ट्रेन सेवा शुरू करने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं सग मिष्ठान वितरीरित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय मंत्री रक्षा पर्यटन राज्यमंत्री व नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट का आभार प्रकट किया, विधायक शिव अरोरा बोले अमृतसर के लिये रेल सेवा को स्वीकृति मिलना रुद्रपुरवासियों के लिये खुशी की बात है अब इस ट्रेन सेवा के शुरू होने के बाद हमारे सिख समाज व ब्यास राधा स्वामी सत्संग के अनुयायी को बहुत बड़ी सुविधा होने वाली है साथ ही हमारे पहाड़ से अनेको लोग बाघा बॉर्डर सेना में अपनी सेवा के लिये जाते हैं उनके लिये भी यह ट्रेन बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाली है,
विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह रेल सेवा की स्वीकृति दी उनका भी आभार जताया ।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, शालनी बोरा, सोनू अनेजा, अनमोल विर्क, राजेश बजाज, किरण विर्क, सुनील ठुकराल, सुनील यादव, राजीव शुक्ला, नीरज यादव, माही सकलानी, हरीश भट्ट, मनोज मदान, अमरीक चावला, टोनी शेरगिल, नवजोत ढिल्लो,युवराज सिंह, आयुष चिलाना, अमरीक चावला, बिट्टू चौहान, अर्पित ठाकुर, बंटी रंधावा, कुलदीप फौजी, मनदीप वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे।