रंजीत सम्पदक
जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक(नगर), क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक पंतनगर द्वारा थाना स्तर पर सिडकुल क्षेत्र में हो रही मोटरसाईकल चोरी की रोकथाम हेतू टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक CCTV फुटैज का अवलोकन व संदिग्धो से पुछताछ की गई । उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिए गऐ दिशा निर्देशो के पालन में थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्धो पर नजर रखी जा रही है । दिनांक 23/02/2024 को अशोका लेलेंड कम्पनी रोड के पास बिना नम्बर प्लेट की हीरो मोटरसाईकल पर सवार व्यक्तियो 1. नितिन पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम आबाद नगर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर वर्ष-24 वर्ष 2.चंदन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नंदपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उम्र-29 वर्ष को घेराबंदी कर पकड लिया । अभियुक्तगणो द्वारा अपने साथी निरंजन सिंह पुत्र पारस निवासी ग्राम नंदपुर थाना गदरपुर के साथ मिलकर योजना बनाकर चोरी की वारदातो को अंजाम देना बताया तथा बताया कि वह संजय वन में चोरी कि मोटरसाईकलो को छुपाते है । अभियुक्तगणो की निशादेही पर चोरी की 07 मोटरसाईकल बरामद की गई । अभियुक्तगणों को दिनांक 23/02/2024 समय 05.40 बजे संजय वन से गिरफ्तार किया गया थाना पंतनगर द्वारा मोटरसाईकल चोरो विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
1. नितिन पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम आबाद नगर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर वर्ष-24 वर्ष
2. चंदन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नंदपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उम्र-29 वर्ष
3. निरंजन सिंह पुत्र पारस निवासी ग्राम नंदपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर उम्र-26 वर्ष
बरामदा मोटरसाईकल
1. चैसिस न0- MBLHAR08XHHD33073इंजन न0- HA10AGHHDC7906 स्पलेंडर प्लस रंग ग्रे-काला ,
2. चैसिस नम्बर MBLHAW123MHJ27528 इंजन नम्बर-HA11EDMHJ53702 स्पलेंडर प्लस रंग काला,
3. चैसिस नम्बर-MBLHAR08XZHJ73781 इंजन नम्बर–HA10AGJHJH2038 स्पलेंडर प्लस,
4. चैसिस नम्बर MBLHA10EJAHD18355 इंजन नम्बर- HA10EAAHD18015 स्पलेंडर प्लस रंग लाल,
5. चैसिस नम्बर MBLHA10EE89D49695 इंजन नम्बर- HA10EA89D60462 स्पलेंडर प्लस रंग काला ,
6. चैसिस नम्बर MBLHA10ASC9G20663 इंजन नम्बर- HA10ELC9G21528 स्पलेंडर प्रो रंग काला,
7. चैसिस नम्बर 05K46C00145 इंजन नम्बर-05K41M00140 हीरो होंडा CBZ रंग ग्रे ,
8. PB05AF9115 चैसिस न0- MBLJC59AACGH00882 इंजन नम्बर JC59AACGH00908