Home उत्तरप्रदेश गर्मी से राहत पाने के लिए नहीं है कोई साधन ।

गर्मी से राहत पाने के लिए नहीं है कोई साधन ।

226
0
Google search engine

संवाददाता विमल सिंह शिशगढ़ / बहेड़ी

शीशगढ़ । तपिस दार गर्मी में नगरवासी बेहद परेशान, नहीं है कोई तपिस व भीषण गर्मी से बचने का कोई साधन , एक तरफ तो भीषण गर्मी तो दूसरी ओर नहीं है कोई कस्बे में बैठने की पार्क और न ही है कोई ट्यूबवेल , बताते चलते हैं की शीशगढ़ कस्बा काफी बड़ी आबादी वाला कस्बा है, इतने बड़े कस्बे में कोई पार्क भी नहीं है और न ही कोई ट्यूबवेल सेविंग कूल है , लोगों का गर्मी से बुरा हाल है , भीषण गर्मी में लोगों का दिन काटना व रात गुजारना मुश्किल हो गया है , अगर कस्बे में पार्क बन जाए तो यह लोगों के लिए राहत भरा कार्य हो सकता है , तेज धूप से बचने के लिए लोग खाली स्थान व छाया ढूंढते ही रह जाते लेकिन नहीं मिलता लोगों को गर्मी से राहत , गर्मी के बचाऊ से नहीं है कस्बे में कोई साधन , यहाँ के सारे के सारे पेयजल खराब पड़े हैं ,लोग शुद्ध पानी के लिए बूंद बूंद को तरस रहे हैं इतना ही नहीं यहाँ के आधे से अधिक सरकारी हैंडपम्प भी खराब पढ़े है , कुछ हैंडपम्प दूषित पानी भी दे रहे हैं , इस दूषित पानी को पी कर लोग बीमार हो रहे हैं,

गर्मी आते ही विजली विभाग कुम्भकरणी नींद में सो जाता है , शीशगढ़ कस्बे के बिजली विभाग के कर्मचारी पैसे कमाने के लालच में ट्रांसफार्मर में खराबी कर देते हैं और ट्रांसफार्मर सही होने के नाम पर जनता से रुपया ऐंठते हैं ,यहां के बिजली कर्मचारी विभाग के नाम पर धब्बा हैं।

एक तरफ तो लोग भीषण गर्मी से परेशान तो दूसरे और बिजली विभाग के लोग कर रहे हैं,अवैध बसूली ,

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here