रंजीत संपादक
आज गदरपुर मंडल अध्यक्ष ज्योतिराज अरोड़ा जी के निवास स्थान पर माननीय सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट जी की धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट जी एवं जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा जी की धर्मपत्नी मानसी सुखीजा जी का अतिथि के रूप में
इन सौभाग्य के क्षणों में उनके साथ चुनाव एवं अन्य गंभीर विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई ,उसके उपरांत हम सभी गदरपुर सिंह साहिब गुरुद्वारा में जाकर माथा टेका उसके उपरांत बराई चार नंबर आनंदपुर साहिब कुटिया में गुरु जी के प्रवचन सुने और समापन के पश्चात लंगर ग्रहण किया