रंजीत संपादक
भवाली (नैनीताल)। आज सुबह भवाली कैंची धाम मार्ग पर एक स्कार्पियो गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनको हल्द्वानी रेफर किया गया है। मृतकों में सास बहु शामिल है। ये सभी इज्जतनगर बरेली उ0प्र के रहने वाले हैं और कैंची धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के थाना इज्जत नगर, बरेली एयरपोर्ट के निकट चौराडिया गांव निवासी भूपराम और उसका परिवार स्कार्पियो कार से नैनीताल भवाली स्थित कैंची धाम के दर्शन को जा रहा था कि कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गंगा देवी (57 वर्ष ) पत्नी भूपराम, ब्रजेश कुमारी (26 वर्ष) पत्नी राहुल पटेल तथा नेन्शी गंगवार (24 वर्ष ) पुत्री जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवी (7 वर्ष ) पुत्र राहुल पटेल, स्वाती (20 वर्ष) पुत्री भूपराम, अक्षय (20 वर्ष) पुत्र उमेद्र, ज्योति (25 वर्ष ) पत्नी करन तथा राहुल पटेल (35 वर्ष ) पुत्र भूपराम तथा करन (25 वर्ष ) पुत्र जितेंद्र घायल को गए। इनमें से स्वाती, अक्षय तथा करन की हालत गंभीर बतायी गई हैं। इन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।
बन रहे मीडिया संदेश में




















