रंजीत संपादक
रुद्रपुर। हरदासपुर क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्री श्री दुर्गा पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने मां दुर्गा के समक्ष क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना की तथा पूजा समिति और समस्त पदाधिकारियों का इस आयोजन के लिए हृदय से आभार प्रकट किया। पूजा पंडाल में भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा, सुंदर सजावट और धार्मिक वातावरण ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। पूजा समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का बड़े ही आत्मीयता और गरिमा के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकारिता जगत से भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मीडिया संदेश संपादक से रंजीत कुमार, तथा नेटवर्क 24/7 से सत्यजीत और संजय ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को और अधिक गरिमामय बनाया। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का भी माध्यम है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भक्ति भाव में डूबे नजर आए।