रंजीत संपादक
थाना ट्रांजिट कैंप उधमसिंहनगर को मुकदमा वादी की नाबालिक पुत्री दिनांक 08.02.2025 को भगाकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा में FIR NO -47-2025 धारा 137(2) BNS बनाम प्रेम पंजीकृत किया गया | वर्तमान में वांछितो/वारण्टीयों व ईनामी अपराधियों व अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के क्रम श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध /श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के तथा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप महोदय के निकट नेतृत्व में दिनांक-04.03.2025 को ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा मोदी मैदान ट्रांजिट कैंप से अभियुक्त प्रेम मौर्य पुत्र होरी लाल उम्र 19 वर्ष निवासी राजा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर अपहर्ता को बरामद किया गया | तथा अभियोग में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 64/87 BNS व 5/6 Pocso Act की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है |