रंजीत संपादक
क्षेत्र 1 रुद्रपुर अभियुक्त – दीपक विश्वास पुत्र दिलीप विश्वासदबिश बरामदगी – 13 लीटर कच्ची शराब खाम अभियोग धारा 60 आबकारी अधिनियम
आबकारी विभाग रुद्रपुर की टीम द्वारा जगतपुरा स्थित दिलीप विश्वास के घर से कच्ची शराब 13 लीटर पाउच में बरामद की मौके पर दिलीप सरकार का पुत्र दीपक विश्वास कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया जिस पर आपकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है टीम में आबकारी सिपाही संतोष, राजेंद्र ,विकास ,वीरेंद्र मौजूद रहे