Home अंतरराष्ट्रीय रुद्रपुर में अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जुजित्सु एसोसिएशन यूएसनगर...

रुद्रपुर में अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जुजित्सु एसोसिएशन यूएसनगर द्वार एक खास प्रशिक्षण शिविर की योजना बनाई गई,

209
0
Google search engine

रंजीत संपादक

आज उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जुजित्सु एसोसिएशन यूएसनगर द्वार एक खास प्रशिक्षण शिविर की योजना बनाई गई, जिसमें आत्मरक्षा और अग्नि सुरक्षा के बारे में महत्तवपूर्ण जानकारी दी गई।

फायर ब्रिगेड रुद्रपुर के द्वार, फायरमैन उमेश हरदिया, फायरमैन नवल प्रभात, फायरवुमन सरिता जोड़ी और फायरवुमन नीमा ने लड़कियों को आपातकालीन स्थितियों में आग से बचाव करने के लिए बताया। क्या प्रशिक्षण में, कुछ व्यावहारिक सुझाव और सुरक्षा उपाय भी दिए गए हैं, जो हर किसी के लिए जरूरी हैं।

इसी प्रशिक्षण शिविर में, जुजित्सु के ऐसे खेल के खिलाड़ी और मनोज सरकार स्टेडियम के कोच कमला सिंह और आत्मरक्षा कोच हैप्पी सिंह ने लड़कियों को जुजित्सु की तकनीक सिखाई, जिसकी ये लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकें और किसी भी मुश्किल में अपनी रक्षा कर सकें।

विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रुति वर्मा जी ने भी इस प्रशिक्षण शिविर की महत्ता को समझते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण के शिविर बहुत जरूरी हैं, ताकि छत्रों को अपनी सुरक्षा के लिए सही ज्ञान मिले। इसके अलावा, स्कूल के स्टाफ सदस्यों रीता पनेरू, सुनीता कैरा, वीना पाठक, पीयूष और नाज़नीन सभी ने भी अग्नि सुरक्षा और आत्मरक्षा की तकनीक सीखी।

ये एक अच्छा प्रयास है, जो ना केवल लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित करता है, बल्कि उन्हें खुद पर विश्वास भी दिलाता है.

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here