रंजीत संपादक
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता रामधारी गंगवार को प्रदेश उपाध्यक्ष, हीरालाल गंगवार को प्रदेश सचिव तथा नंदकिशोर चौहान को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। हुकम सिंह महानगर सचिव तो भगवान दास गंगवार महानगर के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने सभी का माल्यार्पण कर उन्हें मनोनयन पत्र दिए।
आज भाईचारा एकता मंच के कार्यलय पर पहुंचे पूर्व सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामधारी गंगवार सहित तमाम लोगों ने भाईचारा एकता मंच की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने रामधारी गंगवार के मनोनयन सहित प्रदेश व महानगर की कार्यकारिणी का विस्तार किया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने सभी का संगठन में स्वागत करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंप कर संगठन की कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी तथा सभी से संगठन को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया। नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रामधारी गंगवार ने कहा कि वह और उनकी पूरी टीम हमेशा से भाईचारा एकता मंच के कार्यों की सराहना करती रही है आज उनकी पूरी टीम ने भाईचारा एकता मंच की सदस्यता ली है तो वह संगठन को विश्वास दिलाते हैं कि भाईचारा एकता मंच को आगे बढ़ाने में किसी तरह से कोई कमी नहीं रखी जाएगी और पूरी निष्ठा के साथ संगठन में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामपाल सिंह भगवान दास गंगवार आदि संगठन के सदस्य भी मौजूद रहे