Home उत्तराखण्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ( ICAI) द्वारा आयोजित बैंक ऑडिट सेमिनार का...

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ( ICAI) द्वारा आयोजित बैंक ऑडिट सेमिनार का दीप प्रजलित कर किया शुभारंभ

127
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित एक निजी होटल कोटयार्ड मे इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ( ICAI) ब्रांच,हल्द्वानी द्वारा बैंक ऑडिट एवं LFAR जैसे विषय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे रुद्रपुर व इसके आस पर के चार्टर्ड अकाउंटेंट जगत के लोग शामिल हुऐ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा जो स्वयं भी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है उन्होंने दीप प्रजालित कर किया। इस अवसर पर आयोजन समिति ने विधायक अरोरा को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। वही सेमिनार का मुख्य विषय बैंक ऑडिट था जिसके प्रशिक्षण को लेकर दिल्ली से विशेषज्ञ के रूप मे सीए अतुल अग्रवाल, सीए अंकुर कुमार गुप्ता ने वहाँ मौजूद लोगो का बैंक ऑडिट से संबधित ध्यान देने वाली बारीकीयों के बारे मे जानकारी दी, उन्होंने कहा निश्चित रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट व्यापार हो या उद्योग हो सभी क्षेत्रों मे उसकी भूमिका महत्वपूर्ण है जिसके विश्वास ओर भरोसे पर ही बड़े बड़े व्यापार बिना की बाधा के चलते है ओर इसलिए 31 मार्च जोकि हर व्यापार का कॉजिग समय होता है ऐसे मे उस समय आने वाली चुनौतीयों को हम भली प्रकार से निपटा कर सके इसी विषय को लेकर आज सभी सेमिनार मे एकत्रित हुऐ है, जहाँ एक समारात्मक चर्चा के माध्यम से हम काफ़ी कुछ सीख के इस मंच से जाने वाले है।

वही कार्यक्रम मे पहुँचे विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से राजनीति दौड़ भाग के बीच अपने यानि चार्टर्ड अकाउंटेंट जगत से जुड़े लोगो के बीच आना मेरे लिये स्वयं सुखद अनुभव महसूस होता है, क्योकि मै स्वयं एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हूँ ओर रुद्रपुर क्षेत्र मै बहुत लम्बे समय से प्रैक्टिस कर रहा हूँ ज़ब उस समय गिने चुनें लोग ही इस क्षेत्र मे होते थे, उन्होंने रुद्रपुर मे आयोजित सेमिनार मे आये सभी सीए वर्ग के लोगो का स्वागत किया, विधायक ने कहा निश्चित रूप से बैंक ऑडिट जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर यह सेमिनार का आयोजन होना एक अच्छी पहल है जिसमे काफ़ी जगह से आये सीए यहाँ जुटे है ओर समय समय पर ऐसी सेमिनार के माध्यम से हमको अपने कार्यों मे आने वाली छोटी छोटी बाधा व समस्या का बारीकी से अध्ययन करने मे मदद मिलती है उन्होंने कहा सभी एक मंच के माध्यम से काफ़ी कुछ सीख के जाएगे ओर चार्टर्ड अकाउंटेंट क्षेत्र में जुड़े युवाओ को भी यह मंच काफ़ी कुछ सीखने वाला है समय समय पर ऐसी सेमिनार के आयोजन से चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार्य पद्धति आस हो जाती है। उन्होंने कहा विधायक बनने के बाद से समाजिक जीवन मे लोगों के बीच रहना ज्यादा होता है लेकिन उनकी कोशिश होती है की वह चार्टर्ड अकाउंटेड क्षेत्र से जुड़ी ऐसी सेमिनार का हिस्सा बनते रहे। विधायक अरोरा सेमिनार आयोजित करने वाले अयोजक मंडल को अपनी शुभकामनायें दी।

इस दौरान सेमिनार मे आये चार्टर्ड अकाउंटेंट गौतम कथूरिया, अतुल अग्रवाल, अंकुल,अंकित प्रताप सिंह, चेतन खुराना, लव मित्तल, बलजीत सिंह, कपिल अरोरा, सूरज अग्रवाल, अमन सिंह, शिवम गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here