रंजीत संपादक
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिये। उन्होने कहा जनस्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुए श्री भदौरिया ने चिकित्सा प्रबंधन की गत बैठक की अनुपालन कार्यवाही विस्तृत चर्चा की। उन्होने परिश्रमिक व्यय, उपयोगिता बिलों पर भुगातन, व्यवसायिक तथा विशेष सेवाओं पर व्यय, औषधि, रसायन एवं सामाग्री पर व्यय की जांच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य कोषाधिकारी को दिये। उन्होने वित्तीय वर्ष में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त 25 लाख की प्रोत्साहन धनराशि व्यय की जांच भी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में आंचल व एचएलएल संस्था को आवंटित दुकानों का शुल्क निर्धारण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा मरीजो के हित में जो भी आवश्यक हो उसकी खरीद प्राथमिकता से की जाये ताकि मरीजो का किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने चिकित्सालय के सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुबंधित ठेकेदार को नोटिस देने व चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिये। उन्होने वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिकित्सालय में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत बजट धनराशि का पुनः आंकलन कर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा, डॉ0 पंकज माथुर, डॉ0 एमके तिवारी, डॉ0 एसके गोस्वामी, डॉ0 नागेन्द्र चौधरी, डॉ0 जुनैद कमर, प्रतिनिधि मेयर डॉ0 हर्षपाल चन्डोक, फार्माशिष्ट सुन्दर नेगी आदि मौजूद थे।