Home उत्तराखण्ड लालकुआं कोतवाली पुलिस ने महिला के कान से कुंडल चुराने वाले को...

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने महिला के कान से कुंडल चुराने वाले को किया गिरफ्तार।

144
0
Google search engine

अजय अनेजा   ब्यूरो चीफ

लालकुआं। एक सप्ताह पूर्व नगीना कॉलोनी वाले सुनसान रास्ते में महिला को घेर कर उसके कान के कुंडल छीनने वाला बदमाश आखिरकार पुलिस के हाथ लग गया, आरोपी को चुराए गए कुंडलों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

स्थानीय कोतवाली में वादिनी माला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी स्लीपर फैक्ट्री झोपड़पट्टी लालकुआं द्वारा तहरीर देते हुए कहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर वादिनी के कान के कुंडल चोरी कर लिए है। दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में धारा 304 (2) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर विवेचना अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती के सुपर्द की गई थी, इसके बाद लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह प्रभारी चौकी बिंदुखत्ता, अपर उपनिरीक्षक दया किशन सती द्वारा थाना क्षेत्र के 40 से 50 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की कार्रवाई करते हुए आसपास की क्षेत्र में मुखबिर लगाएं, इसके बाद मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अभियुक्त रोहित गुप्ता उर्फ ननिया पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी लालकुआं को झपटमारी कर चोरी किए गए एक जोड़ी पीली धातु कान के कुंडल के साथ स्लीपर फैक्ट्री के पास मैदान से दबोच लिया वह उक्त कुंडलों को बेचने की फिराक में था। उक्त बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, अपर उप निरीक्षक दया किशन सती, कांस्टेबल आनंदपुरी और

कांस्टेबल तरुण मेहता शामिल थे। फोटो परिचय- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया लूटपाट का आरोपी

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here