Home अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा,

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा,

152
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। रुद्पुर ट्रांजिस्ट कैम्प मे आज फुटबाल मैदान से भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुऐ, वही यात्रा फुटबाल मैदान से प्रारम्भ होकर कैम्प मोड़ झील के पास समाप्त हुआ।

तिरंगा शौर्य यात्रा मे मुख्य अतिथि नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सांसद अजय भट्ट शामिल हुऐ, भट्ट ने सम्बोधन मे कहा पहगाम आतंकी हमला जिसके बाद से पूरा देश आहत था लेकिन हमको अपने देश के नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश की सेना पर पूर्ण विश्वास था जो पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब देगी और महज कुछ ही दिनों बाद पूरे देश ने देखा ऑपरेशन सिंदूर के अन्तर्गत भारत सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्टाइक कर कैसे उनको आतंकी अड्डे और सेनीय एयर बेस तबाह किये, पाकिस्तान को उसकी भाषा मे जवाब देकर आतंक की कमर तोड़ी।

भट्ट ने कहा आज यह शौर्य सम्मान यात्रा देश की वीर शौर्यवान सेना के सम्मान मे है जिसमे सैकड़ो लोग तिरंगा हाथ मे लिये पैदल निकले है जो बताता है कि सभी भारतीय को देश कि सेना के पराक्रम पर कितना भरोसा है, भट्ट ने कहा देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि नेतृत्व क्षमता को पूरा विश्व देख रहा है निश्चित ही ऑपरेशन सिंदूर कि सफलता को पूरा देश सदैव याद रखेगा।

वही विधायक शिव अरोरा ने भी ऑपरेशन सिंदूर व सेना के पराक्रम सम्मान मे आयोजित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा मे हाथ मे तिरंगा लिये सैकड़ो लोगो के साथ सड़को पर निकले, उन्होंने कहा देश की सेना का अतुलनीय शक्ति ने पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है वह अब भारत की और आँख दिखाने से पहले हजार बार सोचेगा, देश की सेना ने आतंकियों के पूरे परिवार के परिवार मिट्टी मे मिला दिये यह वहाँ के आंतकी आकाओ ने खुद कबुला है

यात्रा की सफलता हेतु कार्यक्रम सयोंजक अध्यक्ष,सरदार पटेल मंडल धीरेश गुप्ता ने सभी का आभार जताया जो इतनी बड़ी संख्या मे सेना के सम्मान मे तिरंगा शौर्य यात्रा मे शामिल हुऐ।

कार्यक्रम मे जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, सुरेश परिहार, भारत भूषण चुघ,सुरेश कोली, सुनील ठुकराल, मुकेश पाल,जगदीश विश्वास, गजेंद्र प्रजापति, उपेंद्र चौधरी, हिमांशु शुक्ला, किरन विर्क, अमित पांडेय, विवेक सक्सेना, मयंक कक्कड़, प्रीत ग्रोवर, सुनील यादव, जीतेन्द्र संधू, पारस चुघ, एनडी शर्मा, आयुष चिल्लाना, रमेश कन्याल, बिट्टू चौहान, राकेश सिंह, राधेश शर्मा, नितेश गुप्ता, शंकर विश्वास, राजेश जग्गा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here