Home उत्तराखण्ड उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने सीएससी सेंटरो में अचानक मारा छापा...

उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने सीएससी सेंटरो में अचानक मारा छापा 👉 यह की कार्यवाही

158
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉 नैनीताल 👉 लालकुआं। जिला प्रशासन द्वारा सीएससी सेंटरों में छापेमारी के लिए बनाई गई टीम ने लालकुआं के दो सीएससी सेंटरों में छापेमारी की, इस दौरान अन्य सीएससी सेंटर संचालक अपने शटर गिरकर गायब हो गए, छापेमारी करते हुए उप जिलाधिकारी ने सीएससी सेंटर संचालकों को शासन के निर्देशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए।
शुक्रवार की शाम को उप जिलाधिकारी रेखा कोहली और तहसीलदार पूजा शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र के सीएससी सेंटरों में छापेमारी शुरू की, सबसे पहले उक्त टीम तहसील के निकट स्थित पुनीत भाकुनी के सीएससी सेंटर में पहुंची, जहां रखे तमाम प्रपत्रों एवं कंप्यूटर आदि की जांच करते हुए उन्होंने सीएससी सेंटर में बैठी युवती को शासन के निर्देश का पालन करने के सख्त निर्देश दिए, साथ ही तमाम प्रमाण पत्र बनाने में निर्धारित शुल्क ही वसूलने की सख्त हिदायत दी, उक्त सीएससी सेंटर में बैठी युवती ने प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 250 रुपए शुल्क लेने की बात कही तोउपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने उसकी फटकार लगाई तथा भविष्य में मानकों से अधिक शुल्क लेने पर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने पंकज पांडे के सीएससी सेंटर की जांच की, तथा नगर के अन्य सीएससी सेंटर में जैसे ही वह पहुंचे तो अधिकांश सीएससी केंद्र संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद करके जा चुके थे, इस मौके पर उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा कि उक्त टीम द्वारा शेष बचे सीएससी सेंटरों का औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत, रजिस्ट्रार कानूनगो पंकज कुड़ाई, उप राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र चंद सहित भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो परिचय- लालकुआं के सीएससी सेंटर में छापेमारी करते उप जिलाधिकारी व अन्य

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here