Home अपराध खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान

खुलेआम चल रहा सट्‌टे का कारोबार सब जानकर भी पुलिस बनी अनजान

951
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि प्रमुख खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

जनपद ऊधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाएं एवं बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं। प्रमुख खाईवाल के एजेंट जो पट्‌टी काटते हैं प्राय: हर गली-मोहल्ले में आसानी से पर्जी काटते नजर आते हैं। इनमें से कुछ आदतन किस्म के लोग संजय नगर के रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल के पीछे, ट्रांजिट कैम्प के कई मोहल्लों सहित अन्य क्षेत्रों में खुलेआम पर्ची काटकर एवं मोबाइल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं जिसकी जानकारी शायद पुलिस को छोड़कर सभी को है। सट्टे के हिसाब-किताब की जगह बार-बार बदल कर प्रमुख खाईवाल अपनी होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैं। सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में संजय नगर में रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल के पीछे एक दुकान में इस अवैध कारोबार का हिसाब-किताब प्रत्येक दिन किया जा रहा है।गरीब बेरोजगार युवाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here