रंजीत सम्पदक
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् देहरादून द्वारा Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited, “IRCTC” के सहयोग से देश में प्रथम बार उत्तराखण्ड के विभिन्न अल्पज्ञात गंतव्यों को टूर पैकेज के माध्यम से जोडते हुए पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से मानसखण्ड एक्सप्रेस ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) संचालित की गई। जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि 22 अप्रैल को प्रथम टूर पैकेज पूणे से प्रस्थान कर 24 अप्रैल को टनकपुर पहंचा, टनकपुर में पर्यटकों का तिलक लगाकर फूल मालाओं से अतिथि देवो भवः की परम्परा को आगे बढाते हुए उत्तराखण्ड की सस्ंकृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम कर भव्य स्वागत किया। जिसमें दो ग्रुप शामिल है ग्रुप ए में 129 एवं ग्रुप बी में 152 पर्यटक कुल 281 पर्यटक शामिल है। उन्होने बताया कि ग्रुप ए द्वारा टनकपुर से माँ पूर्णागिरी मन्दिर को प्रस्थान कर भीमताल से अल्मोड़ा, जागेश्वर, पिथौरागढ़, लोहाघाट चम्पावत होते हुए वापस टनकपुर पहुचेगा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रुप बी के 152 पर्यटक टनकपुर से नानकमत्ता पहुंचे। तत्पश्चात् श्री नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारा समिति के प्रभारी प्रबन्धक संत बाबा श्री सुखविंदर सिंह भुल्लर सहित समिति के समस्त सदस्यों द्वारा पर्यटकों का उत्साहपूर्वक व आदर के साथ स्वागत अभिनन्दन किया गया। समस्त पर्यटकों ने भी प्रसन्नतापूर्वक उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्यता की प्रशंसा की। उन्होने बताया पर्यटक नानकमत्ता साहिब दर्शन, नानकसागर डैम भ्रमण एवं लंगर का प्रसाद ग्रहण कर भीमताल को रवाना हुए। उन्होने बताया ग्रुप ए पूर्णागिरी धाम से लोहाघाट, पिथौरागढ़, जागेश्वर, अल्मोड़ा व भीमताल होते हुए 30 अप्रैल 2024 को नानकमत्ता साहिब में दर्शन करते हुए वापस टनकपुर को प्रस्थान करेंगे। पर्यटकों के स्वागत स्थल पर आई.आर.सी.टीसी. के प्रबन्धक दिनेश यति, आलोक सिंह परमार, 20 क्रू सदस्य, श्री नानकमत्ता साहिब गुरूद्वारा समिति के सम्मानित सदस्य शमशेर सिंह, मनजीत सिंह, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, गणमान्य नागरिक, स्थानीय पुलिस (एल.आईयू.) चिकित्सक टीम अन्य सम्मानितगण उपस्थित थे।