Home अन्य राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी ओमेक्स के श्री सनातन धर्म...

राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी ओमेक्स के श्री सनातन धर्म मंदिर में भजनों की गूंज

224
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

रूद्रपुर। एकल अभियान संभाग उत्तराखंड एकल श्री हरि वनवासी विकास ट्रस्ट द्वारा विगत दिवासतीजी भारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम की अपार सफलता पर गत रात्रि आयोजन संयोजक मंडल द्वारा ओमेक्स कालोनी में स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि कलाकारों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ कई सुंदर भजन गाकर कालोनी परिसर को भक्तिमय कर दिया। सुनाए गए भजनों में राधे राधे जपो चले आयेंगे बिहारी आदि को सुनकर उपस्थित भक्तजन भक्ति में मग्न होकर नाचने लगे। वहीं रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम की धुन में आंखे बंद कर ईश्वर भक्ति में की गए। वहीं सुंदरकांड पाठ का भी सभी ने श्रवण किया। मध्य रात्रि तक चले इस धार्मिक आयोजन के दौरान तालियों के शोर व जयघोषों की आवाज ही दूर दूर तक गूंजती रही। अंत में आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। संयोजक मंडल के अध्यक्ष

भारत भूषण चुघ ने बताया कि भारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के लिए यादगार बन गया है। जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है। इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे एकल अभियान के राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारियों सहित सभी गणमान्य अतिथियों का भी आर्शीवाद एवं सहयोग रहा है। उन्होंने एकल सुरताल टीम के सभी कलाकारों अनिल सिंह

बिहार, करूणा ठाकुर जम्मू, सुमित्रा ककोडिया मध्यप्रदेश, वैष्णवी मलिक उड़ीसा, परमजीत कौर पंजाब, सेमलता ठाकुर

हिमाचल प्रदेश, रिंकी ठाकुर

हिमाचल प्रदेश, तरलोक सिंह

पंजाब, नितेश कुमार झारखंड, विकास मगर महाराष्ट्र, तेजनाथ महतो झारखंड, उदय प्रताप

उत्तर प्रदेश, अनिल कालिंदी

झारखंड की प्रस्तुति की मुक्तकंठ से सराहना की। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री स्नेहपाल सिंह, संयोजक मंडल के सह संयोजक कुशल अग्रवाल, सर्व व्यवस्था प्रमुख विनय बत्रा, कोषाध्यक्ष अंजुल त्यागी,बलदेव राज छाबड़ा प्रचार प्रसार प्रमुख गजेंद्र प्रजापति, नगर संपर्क प्रमुख शैली बंसल,संतोष रेगोड़े गुरु , जिला प्रचारक जितेंद्र पंत, विशाल खेड़ा , अभिनव छाबड़ा, राकेश चौहान, दीपक सोनी, सचिन गुम्बर , ओम प्रकाश सिंह , नीरू छबड़ा , सरोज तनेजा ,कनिका चुघ यूनिर्मला खेड़ा , माही सकलानी , कीर्ति निधि शर्मा , शुभम शर्मा , संजना शर्मा , वेदांत जुनेजा , सहित ओमेक्स कालोनी के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here