Home उत्तरप्रदेश थाईलैंड में अयोजित होने वाली सातवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने...

थाईलैंड में अयोजित होने वाली सातवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रहे खिलाड़ियों को भारत भूषण चुघ ने किया रवाना। 

316
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। दिनांक 24 से 28 फरवरी 2023 को बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित होने जा रही सातवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप 2023 में प्रतिभाग करने जा रहे जनपद के खिलाड़ियों को आज सुबह 9 बजे बस स्टैंड रुद्रपुर से जिला जुजित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, चौहान जु–जित्सू अकेडमी के संस्थापक प्रेम चंद्र, राजवीर सिंह की अगुवाई में अनेकों खिलाड़ियों व खेल प्रेमी लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बताया। कि दिनांक 24 से 28 फरवरी 2023 को बैंकॉक थाईलैंड में सातवीं एशियन जु–जित्सू चैंपियनशिप अयोजित होने जा रही है, जिसमें जनपद से कमल सिंह और जय प्रकाश दोनो खिलाड़ी जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में भारतीय टीम में शामिल होकर भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनो खिलाड़ियों को जिला जुजित्सू संघ के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा फूल माल्यार्पण कर बुके देकर शुभकामनाएं दी, ओर खिलाड़ियों ने कहा बेस्ट ऑफ़ लक – भारत देश के लिए पदक जीतकर लाना। ओर आगे महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंशी विनय कुमार जोशी और महासचिव सिहान अमित अरोरा की अगुवाई में भारतीय जुजित्सू टीम आज रात दिल्ली एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए रवाना होगी। इस प्रतियोगिता में एशिया से 30 देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, एवं जोकि अब तक की सर्वाधिक देशों द्वारा प्रतिभाग किए जाने का रिकॉर्ड है। कमल सिंह -62 किलो भार वर्ग की ने–वाजा एवं जुजित्सू फाइटिंग इवेंट्स एवं जय प्रकाश –56 किलोभर वर्ग की ने–वाजा एवं जुजित्सू कॉन्टैक्ट इवेंट्स में अपना दमखम दिखाएंगे। ओर आगे भारती ने बताया कि जो खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में पदक हासिल करेंगे, उन खिलाड़ियों को चीन के हांगझोऊ शहर में होने वाले एशियन गेम्स की टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों के रूप में भारत सरकार द्वारा विशेष प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही भारती ने दोनो खिलाड़ियों की आर्थिक मदद करने वाले सभी अभिभावकों, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमी लोगों का आभार व्यक्त किया। साथ ही जिला जुजित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ द्वारा आर्थिक सहायता देने हेतु विशेष आभार जताया। इस अवसर पर जिला जु–जित्सू संघ के समस्त पदाधिकारीगण डॉ. नागेंद्र शर्मा, जॉनी हिराम तिग्गा, केनेथ लाल, शोभा तिगा, किशोर सिंह, मुकेश यादव, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह, डीएसओ निर्मला पंत, सुरेश चंद्र पांडे, कृष्ण साना, शिवचरण, यतेंद्र कुमार, वसीम खान, आशा राणा, डॉ. कमला भारद्वाज, मनदीप कौर, मिंटू सैनी, रूनू, आकृति कौर, कंचन बसेरा, अभिषेक, शंकर सिंह बसेरा, राजीव राणा, सुखदेव सिंह, विक्रम भंडारी, सतविंदर सिंह, हैप्पी सिंह, लवली विश्वकर्मा, जय लोहनी, देवेंद्र सिंह रावत, विनोद लखेरा, भूपेश दुमका, सतनाम चावला, एजे बटसर, साधना बटसर, रघु रावत, अजय शर्मा, जसविंदर सिंह, जीतू सहित अनेको अभिभावकों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here