Home अंतरराष्ट्रीय बड़ी खबर :- लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान...

बड़ी खबर :- लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान मिली 33 लाख रुपये की धनराशि।

189
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

जनपद ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस  काशीपुर व  क्षेत्राधिकारी महोदया काशीपुर के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में व  प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना आईटीआई के निर्देश पर आज दिनांक 03-04-2024 को थाना आई0टी0आई0 पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में भारी मात्रा में धनराशि आ रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना आई0टी0आई0 पुलिस द्वारा आईजीएल फैक्ट्री रोड स्थित दोहरी परसा गुरूद्वारा के पास मुख्य सड़क पर चैकिगं के दौरान एक काले रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK 18 G 4005 जिसमे कुल 03 व्यक्ति सवार थे 1- मानवेंद्र दास पुत्र एम के दास निवासी आवास विकास काशीपुर थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 46 वर्ष 2- अमित कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी द्रोण विहार कोतवाली काशीपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष 3- गुरदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी जसपुर खुर्द थाना आई0टी0आई0 जिला उधम सिंह नगर उम्र 40 वर्ष सवार थे। कार को चैक किया तो कार के डेशबोर्ड के अन्दर से 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए व 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए तथा 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए कुल 33 लाख रुपये बरामद किये गये । कार सवार व्यक्तियों द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर इनकम टैक्स की टीम को भी बुलाया गया। उक्त बरामद धनराशी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यावाही की जा रही है।

1- 500 रुपए के कुल 6460 नोट 32 लाख 30 हजार रुपए

2- 200 रुपए के 250 नोट 50 हजार रुपए

3- 100 रुपए के 200 नोट 20 हजार रुपए

कुल बरामद धनराशि 33 लाख रुपये

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here