Home उत्तराखण्ड नवरात्रि के पूर्व संध्या माँ ज्वाला देवी की ज्योत पहुंची रूद्रपुर, विधायक...

नवरात्रि के पूर्व संध्या माँ ज्वाला देवी की ज्योत पहुंची रूद्रपुर, विधायक शिव अरोरा ने दर्शन कर लिया आशिर्वाद 

210
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रूद्रपुर। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर मां वैष्णो देवी दरबार की यात्रा कर श्रद्धांलूओ की बस माँ ज्वाला जी पावन ज्योत लेकर रुद्रपुर पहुंची , वही पावन ज्वाला देवी ज्योत की शोभायात्रा कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा हुए शामिल। श्रद्धांलू गाजे बाजे के साथ मां ज्वाला जी की ज्योत लेकर पांच मंदिर में पहुंचे नवरात्रि के नो दिन तक मां ज्वाला जी की ज्योत दर्शन के लिए मंदिर मे रहेगी विराजमान, वही मा ज्वाला की ज्योत का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ, विधायक शिव अरोड़ा ने पावन ज्योत के दर्शन कर क्षेत्र के सुख एवं समृद्धि की कामना की, नवरात्रि के पवित्र माह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रुद्रपुर आगमन हुआ पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत अभिनंदन, शक्तिपीठों के दर्शन कर आये भक्तगणों का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विधायक बोले शक्ति की देवी की कृपा सभी भक्तजनों पर बनी रहे रुद्रपुर क्षेत्र में इसी प्रकार का प्रेम प्यार भक्तिमय वातावरण बना रहे, उन्होंने सभी क्षेत्रवासी को नवरात्रि पर भी शुभकामनाएं दी.

इस दौरान पांच मंदिर अध्यक्ष महेश बब्बर, विजय जग्गा, प्रीत ग्रोवर, बाबू चड्डा, राजन राठौर, वेद ठुकराल, बॉबी अरोरा,विजय विरमनी, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, सचिन मुंजाल, गुरदीप गाबा,कीर्ति सिंह,राजकुमार खनिजो, शिवम जग्गा, संदीप धीरडंम्पी चोपड़ा,व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here