Home अपराध वाहन चोरी के विरूद्ध  पुलिस की कार्यवाही चोरी की 02 मोटरसाईकिल के...

वाहन चोरी के विरूद्ध  पुलिस की कार्यवाही चोरी की 02 मोटरसाईकिल के साथ 02 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

386
0
Google search engine

रंजीत संपादक
गदरपुर  वादी मुकदमा श्री राजपाल सिंह पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांधी कालौनी गदरपुर उ0सि0नगर, थाना गदरपुर जिला उधम सि0 नगर द्वारा उपस्थित थाना आकर एक तहरीर जिसके अनुसार को सैनी सब्जी वाले की दुकान, गदरपुर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो0 साईकिल HF डिलेक्स रजि0 नं0 UK06Z-8348 को चोरी कर लिये जाने संबंधी दाखिल की जिसके आधार पर थाना गदरपुर पर  को FIR NO 157/23 U/S 379 IPC, तथा एक अन्य मामले मे वादी मुकदमा श्रीमती फराह पत्नी करामत अली निवासी मसीत गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर द्वारा एक किता तहरीर बावत  को रविवार हाट बाजार गदरपुर से अज्ञात चोर द्वारा वादी की मो सा प्लेटिना रजि0 नं0 UK18F-9831 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने बावत दाखिल की गयी जिसके आधार पर दिनांक 15.07.2023 को थाना गदरपुर पर FIR NO 158/23 U/S 379 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया । मो0 साईकिल चोरी की घटना के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व मे तत्काल पुलिस टीमो का गठन किया गया उक्त टीमो द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 150 सी.सी.टी.वी कैमरो का अवलोकन कर, सी.सी.टी.वी मे दिखाई दे रहे संदिग्धो की पहचान हेतु पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 16/07/23 को मुखबिर की सूचना पर गूलरभोज अण्डरपास गदरपुर रास्ते पर वाहन चैकिंग करते हुए मो0सा0 रजि0 नं0 UK06Z-8348 जिसपर एक लड़का बैठे था जिसने अपना नाम खालिद S/O मो0 अहमद R/O वार्ड नं0 6 गदरपुर थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र- 20 वर्ष बताया उक्त मोटरसाईकिल के कागजात मांगे तो नही दिखा पाया । उक्त मोटर साईकिल के नं0 UK06Z-8348 को ई- चालान मशीन मे डालकर चैक किया तो गाड़ी HF डिलेक्स दर्शा रही थी तथा वाहन स्वामी का नाम राजपाल S/O चन्द्रपाल R/O गांधीनगर गदरपुर दिखा रहा है तथा चेसिस नं0 MBLHA11EWD9C29092 इं0न0 HA11EFD9C21614 दिखाया जो थाना हाजा के FIR N0. 157/23 से सम्बन्धित चोरी की मो0सा0 है। अभियुक्त खालिद उपरोक्त को दिनांक 16.07.2023 को समय 12.05 बजे गूलरभोज अण्डरपास से जुर्म धारा 379/411 भा0द0वि0 में गिरफ्तार किया गया तथा दूसरी पुलिस टीम द्वारा मजराशीला से कुलवन्तनगर को जाने वाले रास्ते पर दौराने चैकिंग एक मो0सा0 जिसमें एक व्यक्ति आता दिखाई देने पर उक्त मो0सा0 प्लेटिना को चैक किया तो इसका नं0 UK18F-9831 चैचिस न0 MD2A76AZ5GRB57770, इंजन न0 PF2RGB20287 है, कागजात तलब करने में दिखा नही पाया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित कुमार पुत्र रामकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम विचपुरी न0 9 थाना टांडा बादली जिला रामपुर उ0प्र0 बताया, पकड़ी गयी मो0सा0 के संबन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मो0सा0 दिनांक 12-7-23 को गदरपुर से चोरी करना बताया। उक्त मोटर साइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना गदरपुर में मु0 FIR NO-158-23 धारा 379 IPC पंजीकृत है, अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 379/411 भादवि से अवगत कराते हुए कुलवन्त नगर से मजराशीला जाने वाली सड़क पर दिनांक 16-07-2023 को समय 13.55 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तो के विरूद्द आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here