रंजीत सम्पदक
वादी मुकदमा हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र जरनैल सिंह निवासी शांति कॉलोनी रुद्रपुर द्वारा तहरीरी सूचना दी की दिनांक 11/ 5/2024 को वह अपने दोस्त मोहित के साथ जब रेशम बड़ी की तरफ जा रहा था तब होली चौक रेशमबाड़ी के पास घात लगाकर बैठे दस बारह युवकों द्वारा उस पर तमंचा तानकर फायर किया गया जिसमें वह बाल बाल बच गया इसके अलावा उसके साथ लात घूसो और बेल्टों से उसकी पिटाई की गई जिसमें जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई उक्त संबंध में कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा FIR नंबर 245/2024 धारा 34/147/ 148/ 149/307 आईपीसी बनाम सुहेल, समीर, रिजवी, अन्य अज्ञात आदि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के तत्काल खुलासे को लेकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे। उक्त आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रुद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुद्रपुर के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रपुर के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर सीसीटीवी फुटेज वह सुरागरसी पतारसी के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले 2 नाबालिगों सहित कुल 5 शातिर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों एवं विधि विरुद्ध किशोरो के विरुद्ध अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।