Home उत्तराखण्ड नशे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस को मिली एक और बड़ी...

नशे के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी

133
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य को इम्स फ्री बनाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा SP CRIME, SP CITY, CO सितारगंज एंव जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को इषा के विरूद्ध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त क्रम में श्रीमान SP CRIME, SP CITY, CO सितारगंज महोदय के निर्देशन में धानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 06-06-2024 को देर रात्रि दौराने सपन चैकिंग चौकी बरा क्षेत्रान्तर्गत बैगुल पुल के पास NH पर मो०सा० बजाज डिस्कवर रंग लाल- काला बिना नंबर प्लेट से लखविन्दर सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरींजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को 52 ग्राम स्मैक तथा मोठसा हीरो स्पलैणार रंग काला नंबर UK06BF8760 से सरताज पुत्र अकील अहमद निवासी नयागाव सिसैया थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के पास से 50 ग्राम स्मैक तथा स्वर्ण सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम सिरोंजा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से 22 ग्राम कुल 124 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनो अभिधगण ने बताया कि यह स्मैक की खेप नानकमत्ता क्षेत्र से लाना ब यह स्मैक किच्छा एंव पुलभड्डा क्षेत्र में नशेडी लोगो को बेचने के लिए जाना बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण व वांछित अभियुक्त के विरुद्ध FIR-104/2024 धारा 8/21/29/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here