रंजीत संपादक
रूद्रपुर। नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक में रुद्रपुर महानगर कार्यकारिणी का गठन किया गया साथ ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया सर्वसम्मति से अनिल रावत महानगर अध्यक्ष चुने गये जिला पंचायत सभागार में संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयेाजित हुयी जिसमें सर्वसम्मति से नगर इकाई का गठन करते हुए जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव ने अनिल रावत को महानगर अध्यक्ष,महेन्द्र मौर्या को महामंत्री, जगदीश चन्द्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रंजीत को सचिव,संदीप पाण्डे को उपसचिव, जमील अहमद को उपाध्यक्ष,अभिषेक शर्मा को नगर मंत्री,आकाश गंगवार को कोषाध्यक्ष,सुनील श्रीवास्तव को जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की।
नवमनोनीत पदाधिकारियों का सभी ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गयी बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल रावत ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम भी आयेाजित किये जायेंगे बैठक में तय किया गया कि संगठन की ओर से समय समय पर प्रशिक्षण कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी जिलाध्यक्ष कमल श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी संगठन में रहें लेकिन जब किसी पत्रकार का उत्पीड़न हो तो सभी पत्रकारों को एक एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए संचालन जिला महामंत्री ललित राठौर ने किया।।