रंजीत संपादक
यह मन्दिर सार्वजनिक मन्दिर है।
तीसरा दिन हो चुके हैं मिले संजय नगर खेड़े में शिव मंदिर
इस मन्दिर का नाम श्री श्री हरि गोविन्द शिव सेवा आश्रम है।
यह मन्दिर देवभूमि उत्तरारखण्ड में ऊधम सिंहनगर जिले के रुद्रपुर में स्थापित है। वैसे तो पूरे वर्ष भक्तलोग यहाँ पूजा-अर्चनाकरते हैं, परन्तु मुख्य रूप से यहाँ कई सालों से महाशिवरात्रि और जनमाष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यहाँ महाशिवरात्रि में पांच दिन का मेला लगता है। जागरण और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। सैकड़ो कांवरियां और हजारो भक्तलोग महाशिवरात्रि में शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। आप सभी का को इस महाशिवरानि पूजन और पाँच दिन के मेले में समस्त मन्दिर कमेटी हार्दिक अभिनन्दन करती है।
जयकारा बीर बजरंगी हर हर महादेव