Home उत्तराखण्ड चौड़ीकरण सौंदर्यकरण से इंद्रा चौक- डीडी चौक की बदलेगी तस्वीर, विधायक शिव...

चौड़ीकरण सौंदर्यकरण से इंद्रा चौक- डीडी चौक की बदलेगी तस्वीर, विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ

75
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। इंद्रा चौक से डीडी चौक चौड़ीकरण सौंदर्यकरण कार्य का शुभारम्भ विधायक शिव अरोरा ने विधिवत नारियल फोड़कर फीता काटकर किया।

विधायक शिव अरोरा ने मई 2023 के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंद्रा चौक से डीडी चौक व डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण सौंदर्यकरण के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री घोषणा मे शामिल कर उसमे 35 करोड़ की धनराशि जारी की थी। जिसके पहले चरण मे 8. 13 करोड़ की लागत से इंद्रा चौक डीडी चौक सौंदर्य करण के कार्य का शुभारम्भ विधायक शिव अरोरा द्वारा किया जिसके निर्माण होने के बाद से जाम फ्री डीडी चौक इंद्रा चौक नजर आएंगे, तो वही घंटो लगने वाले जाम से निजाद की दिशा मे यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा।

विधायक शिव अरोरा ने कहा महज 3.50 साल के कार्यकाल मे इतने कार्य धरातल पर आना यह उनके द्वारा ईमानदारी से किये गये प्रयास का परिणाम है, उन्होंने कहा अभी पहले चरण मे जिला विकास प्राधिकरण जो इस प्रोजेक्ट की कार्यदायी संस्था है उनके द्वारा पहले चरण का कार्य किया जा रहा है तो वही दूसरे चरण मे डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण सौंदर्यकरण से बदलेगी एनएच 87 की तस्वीर ओर रुद्रपुर शहर पहले से सुन्दर व्यवस्थित नजर आयेगा।

विधायक शिव अरोरा ने कहा झूठी घोषणा से कभी जनता का दिल नही जीता जा सकता, कार्यों को धरातल पर उतरना पड़ता है.

विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह का विशेष आभार जताया जिन्होंने विधायक के निवेदन पर यह चौड़ीकरण की सौगात रुद्रपुर क्षेत्र को दी है, उन्होंने सांसद अजय भट्ट का भी आभार जताया जिनका सहयोग विकास कार्यों को आगे बढ़ाने मे उनको मिलता रहता है।

विधायक शिव अरोरा ने कहा मेडिकल कॉलेज से लेकर रिंग रोड, केंद्रीय विद्यालय के साथ साथ मोदी मैदान मे स्टेडियम जिसकी डीपीआर बनकर तैयार होने वाली, तो इंटर कॉलेज प्रस्ताव अपने अंतिम चरण मे उसको भी जल्द धरातल पर उतराने का कार्य किया जायेगा।

विधायक शिव अरोरा ने इंद्रा चौक चौड़ीकरण सौंदर्यकरण कार्य जिसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पहले ही हो गया आज कार्य आरम्भ हुआ है इसके लिये सभी रुद्रपुरवासियो को शुभकामनायें दी।

इस दौरान जिला महामंत्री तरुण दत्ता, सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, राजकुमार साह, फरजाना बेगम, अशोक बजाज, अनुभव चौधरी,रश्मि रस्तोगी,जगदीश विश्वास, सुनील ठुकराल, मुकेश पाल, धीरेश गुप्ता, गुरबाज दुमरा, संदीप राव, कमल पाल, रोबिन विश्वास, डी के गंगवार, शंकर विश्वास, राधेश शर्मा, उमेश पासरीचा, सतनाम सिंह, कुलदीप सिंह, नरेश उप्रेती, संजीव अरोरा, प्रीति धीर, विकास सागर, जीतेन्द्र संधू, प्रमोद मित्तल, मोर सिंह, मुकेश रस्तोगी, बिट्टू शर्मा, पवन राणा, सचिन मुंजाल, सुनील वाल्मीकि, शालनी बोरा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, किरन विर्क,रजनी रावत, आशा मुंजाल, महेश कोली, नवीन पाण्डेय, संतोष गुप्ता, चन्द्रसेन चंदा, मनोज मदान, नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, हरीश भट्ट, मनदीप वर्मा, विक्की घई, मनोज छाबड़ा, जीतेन्द्र चौहान, नन्दलाल शर्मा, ममता श्रीवास्तव, प्रदीप राठौर, कैलाश राठौर, रचित सिंह, डंम्पी चौपड़ा,जगदीप भाटिया, विष्णु कुमार, बीनू कुमार, मोहित सोनकर,

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here