Home अपराध बिंदुखत्ता लालकुआं 👉 सरे बाजार व्यापारी से हुई मारपीट को लेकर 👉...

बिंदुखत्ता लालकुआं 👉 सरे बाजार व्यापारी से हुई मारपीट को लेकर 👉 बिंदुखत्ता की महिला ने लगाया व्यापारी पर छेड़छाड़ का आरोप पुलिस जुटी जांच में

235
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉 लालकुआं। बीती शाम लालकुआं बाजार में चार युवकों द्वारा कॉस्मेटिक व्यापारी की दुकान में घुसकर उसके सिर में पाटल से प्रहार करने के मामले में बिंदुखत्ता निवासी एक महिला ने स्थानीय कोतवाली में बीती रात ही तहरीर देते हुए कहा कि गत दोपहर को जब वह उक्त कॉस्मेटिक दुकान में चूड़ी पहनने पहुंची थी तो दुकानदार ने उसके साथ गलत नजर रखते हुए अभद्रता की, जिसका उसने मौके पर ही विरोध भी किया, बाद में उसने अपने पति को उक्त घटना की जानकारी दी तो आवेश में आए पति ने दुकानदार के साथ में मारपीट कर दी। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनपार स्थित चूड़ी एवं कॉस्मेटिक सेंटर के संचालक रेहान से बिन्दुखत्ता निवासी चार युवकों ने बीती शाम दुकान में घुस कर पाटल से सिर में मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिनमें से तीन युवकों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि चौथा भागने में सफल हो गया,
इस घटना के बाद रात्रि में ही कोतवाली लाल कुआं पहुंची बिंदु खाता निवासी महिला ने कॉस्मेटिक दुकानदार पर आरोप लगाया कि दोपहर को जब वह उक्त दुकान में चूड़ी पहनने पहुंची थी तो दुकानदार ने गलत नजर से उसे छुआ, तथा अभद्रता भी की, जिसका उसने मौके पर ही विरोध कर दिया, इसके बाद उसने घटना की जानकारी पति को दी, तो पति ने रात्रि में आवेश में आकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी।
पीड़िता ने उक्त दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल उसके उसे गिरफ्तार करने की मांग की।
इधर लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा का कहना है कि लाइनपार क्षेत्र में एक व्यापारी से मारपीट का मामला तथा बिंदुखत्ता निवासी एक महिला द्वारा छेड़छाड़ की तहरीर दी गई है, दोनों मामलों की कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here