Home उत्तराखण्ड ऐतिहासिक स्मृतियों और आधुनिक सुविधाओं से संवर रहा शहरः विकास शर्मा ...

ऐतिहासिक स्मृतियों और आधुनिक सुविधाओं से संवर रहा शहरः विकास शर्मा महापौर ने किया माता गुजर कौर समृति द्वार का लोकार्पण

25
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘विकसित उत्तराखंड’ के विजन को धरातल पर उतारते हुए नगर निगम रुद्रपुर ने शहर के बुनियादी ढांचे और सौंदर्यीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वार्ड संख्या 39, जगतपुरा में जनभावनाओं के प्रतीक ‘माता गुजर कौर द्वार’ का का महापौर विकास शर्मा ने विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी आवास विकास जगतपुरा और स्थानीय निवासियों ने महापौर विकास शर्मा और वार्ड के पार्षद सौरभ राज बेहड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस दौरान द्वार निर्माण की मांग पूरी होने पर मिष्ठान भी वितरित किया गया।

लोकार्पण समारोह के दौरान विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए महापौर विकास शर्मा ने नगर के विकास का विस्तृत रोडमैप साझा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रुद्रपुर अब केवल एक औद्योगिक शहर नहीं, बल्कि एक ‘आदर्श मॉडल सिटी’ के रूप में उभर रहा है। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का स्पष्ट विजन है कि नगरों का विकास केवल ईंट-पत्थरों तक सीमित न रहे, बल्कि वहां रहने वाले नागरिकों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार आए। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हम रुद्रपुर को एक ऐसी अत्याधुनिक नगरी बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जहाँ चौड़ी सड़कों के साथ-साथ हरियाली, स्वच्छता और बेहतर जनसुविधाएं उपलब्ध हों।

महापौर ने कहा कि नगर निगम अब अपनी पारंपरिक भूमिका से बाहर निकलकर जन-कल्याण के व्यापक क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य एक ऐसा रुद्रपुर बनाना है जहाँ स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ हों और सरकारी योजनाएँ हर दरवाजे तक पहुँचें। इसी विजन के तहत नगर निगम ने आठ आरोग्य केंद्र संचालित किए हैं, जो आज हजारों नागरिकों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रहे हैं। हमारा विजन नगर निगम को एक ऐसी ‘सिंगल विंडो’ संस्था के रूप में विकसित करना है, जहाँ समाज कल्याण, श्रम विभाग और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को एक ही छत के नीचे मिल सके।

विकास कार्यों की पारदर्शिता पर जोर देते हुए महापौर ने कहा कि निगम की कार्यशैली में राजनीति का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा चाहे सत्ता पक्ष का वार्ड हो या विपक्ष का, हमारा एकमात्र उद्देश्य विकास है। पहली और दूसरी बोर्ड बैठक में पारित करोड़ों के प्रस्तावों पर निर्माण कार्य की गति इसका प्रमाण है। आने वाले समय में मुख्यमंत्री के सहयोग से हम कई बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू करने जा रहे हैं, जो रुद्रपुर को प्रदेश के सबसे स्वच्छ और सुंदर शहरों की श्रेणी में खड़ा कर देंगे।

माता गुजर कौर द्वार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महापौर ने कहा कि विकास के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संजोना हमारी जिम्मेदारी है। यह द्वार नई पीढ़ी को हमारे महान इतिहास से जोड़े रखेगा। इस अवसर पर पार्षद सौरभ राज बेहड़ ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की इस पुरानी मांग को पूरा कर निगम ने विकास की समावेशी राजनीति का परिचय दिया है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, महामंत्री तरूण दत्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश कोली, पारस चुघ, पार्षद गौरव खुराना, रोशन अरोरा, अंकित सिंह, हीरामन, मनीश, , गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह, इकबाल सिंह, हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरचरन सिंह, राजा सिंह, आकाश आहूजा, गुरनाम सिंह, मुख्त्यार सिंह, बगीच सिंह, अशोक गाबा, जसविंदर सिंह बेदी, अशोक कालरा, नवनीश साहनी, करन, दिनेश गोस्वामी, शांति दास कोली, दीपक कोली, भरत अग्रवाल, अमित कक्कड़, एस के रस्तौगी,, अजय कालरा, शुभम कालरा, नरेश उप्रेती, रीत लाल यादव, चन्द्रप्रकाश शर्मा, समरप्रीत ग्रोवर, संयम अरोरा, उन्नत विश्नोई, प्रशांत कपूर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here