Home उत्तराखण्ड सत्याग्रह में शामिल होने के लिए रूद्रपुर से देहरादून पहुंचे कांग्रेसी

सत्याग्रह में शामिल होने के लिए रूद्रपुर से देहरादून पहुंचे कांग्रेसी

289
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रूद्रपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेसियों ने बुधवार को भारी बारिश के बीच देहरादून के गांधी पार्क में मौन सत्याग्रह किया। इसमें जिला उधम सिंह नगर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया।।

रूद्रपुर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसियों ने देहरादून कूच करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सह प्रभारी और संयोजक दीपिका पांडे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी समेत तमाम नेताओं के साथ उधम सिंह नगर के कांग्रेसी भी मौन सत्याग्रह में शामिल हुए।

 

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और रूद्रपुर महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा मोदी सरकार हमारे नेता राहुल गांधी को फंसाने की साजिश कर रही है। राहुल गांधी ने जिस प्रकार से लगातार संसद में मोदी-अडानी के संबंध, किसानों की आवाज व युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल उठाया है, उससे घबराई भाजपा की सरकार ने यह साजिश की है। राहुल गांधी देश के गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं की आवाज है। वह संसद में आम जनता की आवाज को बुलंद न कर सकें इसीलिए उन्हें लगातार फंसाने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी जनता की आवाज है। उन्हें कमजोर नहीं होने देंगे। वह सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम सभी उनके साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। विरोध प्रदर्शन में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, विधयक हरीश धमी, भुवन कापड़ी, आदेश चौहान, अनुपमा रावत, विक्रम सिंह, रवि बहादुर, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान, राजकुमार, मथुरा दत्त जोशी, गरिमा दसौनी अमरजीत सिंह विशाल मौर्य जसविंदर गोगी लालचंद शर्मा, ज्योति रौतेला, हेमा पुरोहित, गोदावरी थापली,दीपिका पांडे, कांग्रेस जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, जिला महासचिव पवन वर्मा, अमन जौहरी भी शामिल हुए।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here